facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

Stocks to Watch today: तेल-IT-रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल तय! आज इन 13 शेयरों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

Stocks to Watch: अमेरिका-ईरान तनाव से बाजार में बिकवाली का माहौल, लेकिन कुछ स्टॉक्स दिखा सकते हैं मजबूती

Last Updated- June 23, 2025 | 8:59 AM IST
Stock Market next week

आज भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल बन सकता है। इसकी वजह है अमेरिका द्वारा ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला, जिसके बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और होरमुज़ की खाड़ी (Strait of Hormuz) को बंद करने के आसार नजर आ रहे हैं। इससे निवेशक अब सुरक्षित निवेश जैसे गोल्ड और डॉलर की ओर बढ़ने लगे हैं। सुबह 7:45 बजे GIFT NIFTY इंडेक्स 105 अंक यानी 0.42% गिरकर 25,006 पर ट्रेड कर रहा था।

एशियाई बाजार भी दबाव में

ईरान की संसद द्वारा होरमुज़ की खाड़ी को बंद करने की मंजूरी के बाद एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.56% और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.71% गिरा।

कच्चा तेल फिर उछला

तेल की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड 6% से ज़्यादा चढ़कर 81.4 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। ईरान ने चेतावनी दी है कि “बदले के सभी विकल्प खुले हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की तीन परमाणु साइट्स को “पूरी तरह तबाह” करने का दावा किया और चेताया कि अगर ईरान ने इज़राइल से शांति नहीं की तो और भी बड़े हमले होंगे।

Also Read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; आज किस करवट बैठेगा बाजार?

शुक्रवार को तेज़ी, लेकिन अब नजर दबाव पर

पिछले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेज़ी रही थी। सेंसेक्स 1,046 अंक चढ़कर 82,408 पर और निफ्टी 319 अंक बढ़कर 25,112 पर बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹7,940 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹3,049 करोड़ की बिकवाली की।

आज जिन शेयरों पर होगी नज़र

तेल कंपनियां (OMCs): कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से HPCL, BPCL जैसी कंपनियों पर असर पड़ेगा क्योंकि इनकी लागत बढ़ेगी और मार्जिन घट सकता है।

IT सेक्टर: एक्सेंचर के शानदार नतीजों के बाद TCS, Infosys, Wipro जैसे IT शेयरों में हलचल रह सकती है। एक्सेंचर की तिमाही आय 8% बढ़कर $17.7 बिलियन हुई है।

DLF: कंपनी मुंबई में ₹2,500 करोड़ का लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। पहले चरण में 400 से ज़्यादा फ्लैट्स आएंगे।

Raymond Realty: इस साल मुंबई मेट्रो क्षेत्र में कंपनी 6 प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी, जिनसे ₹14,000 करोड़ की कमाई की उम्मीद है।

JSW Energy: कंपनी को KSK महानदी की सहयोगी कंपनी ‘रायगढ़-चांपा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर’ के दिवालिया समाधान में हिस्सा लेने की अनुमति मिली है।

NTPC: राजस्थान के नोख सोलर प्रोजेक्ट की 245 मेगावाट की पूरी क्षमता अब चालू हो चुकी है। साथ ही कंपनी ₹18,000 करोड़ तक के NCD जारी करने की योजना बना रही है।

Also Read: इन दो शेयरों में दिख रही दमदार तेजी, एक्सपर्ट ने कहा- ₹2,100 तक जा सकता है भाव – जानें सही एंट्री लेवल

ONGC: असम के बरिचक में गैस ब्लोआउट पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली है। गैस प्रवाह दर अब काफी घट चुकी है।

HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स): ISRO के SSLV रॉकेट की ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी की बोली में HAL विजेता रही है। यह रॉकेट 500 किलो तक के उपग्रहों को लो-अर्थ ऑर्बिट में भेजने में सक्षम है।

Samvardhana Motherson: कंपनी ₹2,500 करोड़ तक के NCD जारी करेगी ताकि पूंजीगत खर्च, अधिग्रहण और पुराने कर्ज को चुकाया जा सके।

TCS: कंपनी ने जर्मनी के म्यूनिख और रोमानिया में नए ऑटोमोटिव डिलिवरी और इंजीनियरिंग सेंटर खोले हैं, ताकि ग्लोबल ऑटो क्लाइंट्स के लिए मोबिलिटी सॉल्यूशन तेज़ी से तैयार किए जा सकें।

Granules India: US FDA ने कंपनी के बोंठापल्ली यूनिट-I की जांच के बाद एक ऑब्जर्वेशन जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि वह तुरंत जवाब देगी।

LT Foods: अमेरिका ने कंपनी की सब्सिडियरी Ecopure Specialities पर 340.27% का भारी Countervailing Duty (CVD) लगाया है। यह ड्यूटी ऑर्गेनिक सोयाबीन मील के निर्यात पर लागू होगी।

Avantel: कंपनी को DRDO से ₹13.67 करोड़ का ऑर्डर और मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स से ₹11.06 करोड़ का ऑर्डर SDR (Software Defined Radios) के लिए मिला है।

YES Bank: एक NPA केस में बैंक को ₹201 करोड़ की वसूली हो चुकी है। यह वन टाइम सेटलमेंट के तहत हुआ है।

NLC India: कंपनी की रिन्यूएबल सब्सिडियरी को तमिलनाडु में तीन BESS (Battery Energy Storage Systems) प्रोजेक्ट्स मिले हैं, जो 250 Mw/500 Mwh की क्षमता वाले होंगे।

First Published - June 23, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट