बेंचमार्क सूचकांकों में पिछले दो कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज हुई, जिसके बारे में विश्लेषकों का कहना है कि यह मंदी का संकेत हो सकता है।
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव व तकनीकी विश्लेषक अश्विन रमानी ने कहा, रोजाना के चार्ट पर एनएसई निफ्टी 17 मई, 2023 के बाद पहली बार लगातार दो दिन गिरकर बंद हुआ। इंडेक्स ने रोजाना के चार्ट पर एक ऐसे पैटर्न के टूटने का संकेत मिला है, जो मंदी के बाजार में बार-बार देखा जाता है।
डेरिवेटिव के मोर्चे पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक इंडेक्स (FPI) फ्यूचर में शॉर्ट पोजीशन में इजाफा करते देखे गए। निफ्टी का ज्यादातर कॉल व पुट 18,700 पर देखा गया और मंदडियों ने 18,700 स्ट्राइक पर अपनी पोजीशन और मजबूत की, जो निफ्टी के लिए मजबूत प्रतिरोध बना रहा है। निफ्टी का आखिरी बंद स्तर 18,563 रहा है।
इंडेक्स फंडों में घट रहा निवेश
इंडेक्स फंडों में शुद्ध निवेश वित्त वर्ष 23 में 2,000 करोड़ रुपये से ऊपर रहने के बाद अब लगातार दो महीने से 150 करोड़ रुपये से नीचे चला गया।
डेट व इक्विटी इंडेक्स फंडों में निवेश के अलग-अलग आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन निवेश में अचानक आई गिरावट की वजह डेट फंडों के कराधान में बदलाव हो सकती है, जिससे कर का लाभ छीन लिया गया है।
डेट इंडेक्स फंड टार्गेट मैच्योरिटी फंड के नाम से भी जाना जाता है और कराधान में बदलाव से पहले यह कंपनियों व वैयक्तिक निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा था।
Also read: बैंक बनाम IT, निवेश पर दांव लगाने से पहले जानें कौन सा सेक्टर है फायदे का सौदा
वित्त वर्ष 23 में डेट फंडों को शुद्धरूप से 76,000 करोड़ रुपये मिले। इक्विटी योजनाओं की बात करें तो शुद्ध निवेश 18,360 करोड़ रुपये रहा।
उम्दा लार्जकैप के क्लब में शामिल हो सकती है मैनकाइंड
लिस्टिंग के बाद मैनकाइंड फार्मा के शानदार प्रदर्शन से यह शेयर अगले महीने लार्जकैप में शामिल हो सकता है। देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 45 फीसदी चढ़ा है।
Also read: डालमिया भारत सीमेंट प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए खर्च करेगी 19,000 करोड़ रुपये
फार्मा दिग्गज का मूल्यांकन अभी 59,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के लिहाज से 90 अग्रणी कंपनियों में शामिल है।
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) हर छह महीने में शेयरों का पुर्नवर्गीकरण करता है और अगली कवायद जुलाई की शुरुआत में होगी।
एमकैप के लिहाज से 100 अग्रणी फर्म लार्जकैप में शामिल होते हैं और अगली 150 अग्रणी कंपनियां मिडकैप में और बाकी स्मॉलकैप में होती हैं। मैनकाइंड फार्मा 9 मई को एक्सचेंजों में सूचीबद्धहुई थी।