Bank of Baroda Q4 Results 2025: सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जनवरी-मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY25) में मामूली मुनाफा दर्ज कर सकता है। एनालिस्ट्स के अनुसार, ऐसा नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में कोई खास बदलाव न होने और अन्य आय में कमजोरी के कारण हो सकता है। तिमाही नतीजों के साथ पीएसयू बैंक अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर सकता है।
डिविडेंड की उम्मीदों के बीच बैंक ऑफ इंडिया के शेयर सोमवार (5 मई) को शरूआती कारोबार में करीब एक प्रतिशत चढ़कर 250 रुपये के पार पहुंच गए। दोपहर 12:30 बजे यह बीएसई पर 0.15 रुपये या 0.06% चढ़कर 248.65 रुपये पर थे।
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने Q4FY25 के नतीजे मंगलवार, 6 मई 2025 को जारी करेगा। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 6 मई को आयोजित की जाएगी। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही/वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स की समीक्षा और मंजूरी दी जायेगी।
ALSO READ | SBI Q4 Results: 12 साल में सबसे बड़ा 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट जारी; ₹25,000 करोड़ जुटाने की तैयारी
इसके साथ ही बैंक ऑफ बरोदा का बोर्ड तिमाही नतीजों के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की घोषणा या सिफारिश भी कर सकता है। बैंक ने पिछली बार जून 2024 में शेयरहोल्डर्स को 7.60 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, जून 2023 में सरकारी बैंक ने 5.50 रुपये, जून 2022 में 2.85 रुपये, जून 2017 में 1.20 रुपये और जून, 2015 में 3.20 रुपये का डिविडेंड दिया था।
एलारा कैपिटल के एनालिस्ट्स का अनुमान है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 2.1% की मामूली वृद्धि के साथ ₹4,991.3 करोड़ रह सकता है। यह इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में 4,886.5 करोड़ रुपये था।
ALSO READ | Kotak Mahindra Bank ने Q4 में किया डिविडेंड का ऐलान, जानिए कितनी रही कमाई और NPA
वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुमान है कि बैंक का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर केवल 0.2% बढ़कर ₹4,900 करोड़ रह सकता है। ब्रोकरेज ने नेट इंटरेस्ट मर्जिंग में 1.1% की गिरावट का अनुमान लगाते हुए इसके 11,660 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई है।