facebookmetapixel
व्यापार वार्ता में भारत-अमेरिका, ईथेनॉल के लिए मक्का खरीद पर चर्चाAsia Cup Final: भारत-पाक के बीच महामुकाबला, CTV विज्ञापन की कीमतें ₹15 लाख तकभारत रूस से तेल लेता रहेगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं: हरदीप पुरीभारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियम

Kotak Mahindra Bank ने Q4 में किया डिविडेंड का ऐलान, जानिए कितनी रही कमाई और NPA

मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 14% कम होकर 3,552 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- May 03, 2025 | 7:14 PM IST
Kotak Mahindra Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक, कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजे घोषित किए हैं। मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 14% कम होकर 3,552 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही बैंक ने इस तिमाही में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

चौथी तिमाही में बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है, क्योंकि गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) में कमी आई है। यह जानकारी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है।

बैंक ने अपने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 2.50 रुपये के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरधारकों को उनके निवेश पर अतिरिक्त लाभ देगा। कोटक महिंद्रा बैंक के इस कदम से निवेशकों में पॉजिटिव मैसेज गया है, क्योंकि बाजार में अनिश्चितता के बीच डिविडेंड का ऐलान विश्वास बढ़ाता है। हालांकि, बैंक का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14% घटकर 3,552 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 4,133 करोड़ रुपये था।

Also Read: SBI Q4 Results: बैंक को Q4 में ₹18,643 करोड़ का मुनाफा, ₹15.90 प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान

कमाई और NPA में क्या हुआ बदलाव?

कोटक महिंद्रा बैंक की मुख्य आय, यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), में इस तिमाही में 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आंकड़ा 6,910 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,284 करोड़ रुपये हो गया। NII वह आय है जो बैंक को दिए गए कर्ज और जमा पर मिलने वाले ब्याज के अंतर से होती है। इस बढ़ोतरी से पता चलता है कि बैंक का मूल कारोबार स्थिर रहा है।

बैंक के लिए सबसे पॉजिटिव न्यूज यह है कि उसके गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) में कमी आई है। सकल NPA (ग्रॉस NPA) पिछले तिमाही के 1.50% से घटकर 1.42% हो गया, जबकि शुद्ध NPA (नेट NPA) 0.41% से कम होकर 0.31% पर आ गया। इसका मतलब है कि बैंक के कर्ज की वसूली में सुधार हुआ है, जो उसकी वित्तीय सेहत के लिए अच्छा संकेत है।

कुल मिलाकर, कोटक महिंद्रा बैंक ने इस तिमाही में मिले-जुले नतीजे पेश किए हैं। जहां मुनाफे में कमी आई, वहीं NPA में सुधार और डिविडेंड के ऐलान ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा है।

First Published - May 3, 2025 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट