facebookmetapixel
Bank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तार

SBI Q4 Results: 12 साल में सबसे बड़ा 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट जारी; ₹25,000 करोड़ जुटाने की तैयारी

SBI का Q4 स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 18,643 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 20,698 करोड़ रुपये था। इसमें 10% की मामूली गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- May 03, 2025 | 8:04 PM IST
SBI
भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | फाइल फोटो

SBI Q4 Results 2025: भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों की घोषणा की है। बैंक ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 12 साल में सबसे बड़ा 1590% डिविडेंड यानी प्रति शेयर 15.90 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 में 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी है। यह घोषणा 3 मई 2025 को की गई, जिसने शेयर बाजार और निवेशकों का ध्यान खींचा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2025 तय की गई है, और भुगतान 30 मई 2025 तक पूरा होगा।

SBI का Q4 स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 18,643 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 20,698 करोड़ रुपये था। इसमें 10% की मामूली गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.83% बढ़कर 31,286 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए SBI का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,10,579 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 17.89% की मजबूत बढ़ोतरी को दिखाता है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2.69% बढ़कर 42,775 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्याज आय 7.7% बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

Also Read: DMart Q4 Results 2025: कंपनी ने कमाए कुल ₹14,462.39 करोड़, मुनाफा बढ़कर ₹619.71 करोड़ पर पहुंचा

एसेट क्वालिटी में सुधार, फंडरेजिंग का भविष्य

SBI ने अपनी एसेट क्वालिटी में उल्लेखनीय सुधार किया है। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 8.78% घटकर 76,880 करोड़ रुपये रह गए। ग्रॉस NPA अनुपात 1.82% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 42 आधार अंक बेहतर है। नेट NPA अनुपात 0.47% रहा, जो बैंक के मजबूत मैनेजमेंट और वसूली में तेजी को को दर्शाता है। 

फंडरेजिंग के लिए SBI ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह राशि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या अन्य अनुमत तरीकों से जुटाई जाएगी। इस पूंजी का उपयोग कारोबार विस्तार, डिजिटल बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और ऋण बढ़ोतरी के लिए किया जाएगा। 

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बीते अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 16,891.44 करोड़ रुपये कमाया था। एसबीआई ने एक साल पहले इसी समान तिमाही (Q3FY24) में 9,160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

First Published - May 3, 2025 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट