facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

बुरी खबर! शेयर मार्केट को लेकर BNP Paribas की रिपोर्ट बहुत Negative है

फ्रांस मुख्यालय वाली ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2025 एक अंक रिटर्न वाला एक और वर्ष होगा।

Last Updated- January 22, 2025 | 11:02 PM IST
Eternal Share price, Zomato Share price

बीएनपी पारिबा ने बुधवार को कहा कि इस साल के लिए शेयर बाजार का परिदृश्य धुंधला बना हुआ है क्योंकि वृद्धि की रफ्तार धीमी है और हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर नरमी दिखा रहे हैं। फ्रांस मुख्यालय वाली ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2025 एक अंक रिटर्न वाला एक और वर्ष होगा। बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) में भारत जैसे महंगे उभरते बाजारों (ईएम) को लेकर दिलचस्पी घट रही है।

बीएनपी पारिबा को उम्मीद है कि निफ्टी-50 सूचकांक इस साल के अंत तक 25,500 तक पहुंच जाएगा जो बुधवार के बंद भाव के हिसाब से 10 फीसदी की वृद्धि है। एफपीआई की पूंजी आवक की कमजोर राह को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) बाजार के लिए महत्त्वपूर्ण बने रहेंगे और आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से नए शेयरों की मजबूत आपूर्ति को खपाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

क्या कहा BNP Paribas के इंडिया इक्विटी रिसर्च के प्रमुख ने-

बीएनपी पारिबा में इंडिया इक्विटी रिसर्च के प्रमुख और निदेशक कुणाल वोरा ने कहा, ‘अभी तक इन सभी को समाहित करने के लिए घरेलू प्रवाह बहुत मजबूत होना चाहिए। ’ वोरा ने कहा कि इक्विटी की लगातार बढ़ रही आपूर्ति नकारात्मक होगी क्योंकि घरेलू संस्थानों का अधिकांश हिस्सा आपूर्ति को संभालने में ही चला जाएगा।

एफपीआई निवेश की आवक के लिए आगे की रहा बहुत अच्छी नहीं दिख रही है क्योंकि बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल, नीति में संभावित बदलाव और चीन में अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए संभावित प्रोत्साहन उपायों के बीच अमेरिकी बाजार अधिक आकर्षक है।

क्या कहती है BNP Paribas Report

रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल से विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय बाजारों का आकर्षण घटता है। मजबूत घरेलू निवेश प्रवाह की वजह से भले ही एफपीआई पर भारत की निर्भरता घटी है। लेकिन एफपीआई के पास 800 अरब डॉलर मूल्य के भारतीय शेयर मौजूद हैं और उनकी लगातार बिकवाली एक मुख्य जोखिम है।

ब्रोकरेज ने अनुमान जताया है कि निफ्टी की वित्त वर्ष 2025 की आय वृद्धि नरम पड़कर 4-5 फीसदी रह जाएगी, क्योंकि कुछ बड़े क्षेत्रों (खासकर तेल रिफाइनिंग) में आय पर दबाव देखा जा सकता है। ब्रोकरेज ने लार्जकैप को पसंद किया है क्योंकि मिडकैप और स्मॉलकैप अपने दीर्घावधि औसत की तुलना में महंगे मूल्यांकन पर कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरल पसंद के आधार पर बीएनपी पारिबा का कहना है कि उसने बैंकिंग शेयरों को पसंद किया है क्योंकि वित्त वर्ष 2026 की आय वृद्धि का परिदृश्य मजबूत है। ऋण लागत में ज्यादा इजाफा होने के आसार नहीं हैं। बीएनपी आईटी सेवा क्षेत्र पर भी उत्साहित है क्योंकि वृहद परिवेश पिछले दो साल की तुलना में अधिक अनुकूल है। दूरसंचार में भी सुधार बरकरार रह सकता है।

CRISIL, ICRA, S&P तीनों ने कहा, 5 साल में भारत का ये बिजनेस होगा 31 लाख करोड़ रुपये का

Fitch Ratings रिपोर्ट जारी, Infra, Oil & Gas, Steel & Engineering, IT, Power हर सेक्टर पर 2025 का एनालिसिस

Year ender: 2024 में Investors ने Share Market से कमाए 77 लाख 66 हजार करोड़, 2025 में आप कितना कमाएंगे? पढ़ें…

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

First Published - January 22, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट