facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Fitch Ratings रिपोर्ट जारी, Infra, Oil & Gas, Steel & Engineering, IT, Power हर सेक्टर पर 2025 का एनालिसिस

फिच ने ‘भारतीय कंपनियों के कर्ज रुख’ शीर्ष (“India Corporates Credit Trends: January 2025”) से जारी अपनी जनवरी की रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि...

Last Updated- January 15, 2025 | 7:35 PM IST
Fitch Ratings
प्रतीकात्मक तस्वीर

साख तय करने वाली फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगातार हो रही वृद्धि, बैंक क्षेत्र की वित्तीय स्थिति में सुधार और 2025 में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों के लिए कर्ज लेने को सुलभ बनाएगी। उच्च पूंजीगत व्यय के बावजूद, कर पूर्व आय मार्जिन व्यापक होने से अगले वित्त वर्ष (अप्रैल 2025-मार्च 2026) में रेटिंग प्राप्त भारतीय कंपनियों के कर्ज लेने से जुड़े मानदंडों में सुधार की उम्मीद है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर जोखिमों, भारतीय रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट के दबाव के बीच ऊर्जा की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि होने पर नकारात्मक जोखिम पैदा हो सकता है। इसके अलावा व्यापार संरक्षणवादी उपायों के कारण निर्यात में गिरावट आती है, तो इससे भी जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं।

रिपोर्ट में कंपनियों के कर्ज को लेकर क्या कहा

फिच ने ‘भारतीय कंपनियों के कर्ज रुख’ शीर्ष (“India Corporates Credit Trends: January 2025”) से जारी अपनी जनवरी की रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमें
उम्मीद है कि भारत की जीडीपी में लगातार हो रही वृद्धि का परिदृश्य, बैंक क्षेत्र की वित्तीय सेहत में सुधार और 2025 में नीतिगत दर में कटौती से वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों के लिए कर्ज पहुंच बेहतर और सुलभ होगा।’’ यह उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल नीतिगत दर में कटौती कर सकता है। इससे पहले, आरबीआई ने नकदी बढ़ाने के मकसद से पिछले महीने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में 0.50 प्रतिशत की कटौती की थी।

बिक्री आंकड़ों पर क्या कहती है Fitch Ratings रिपोर्ट

फिच ने उम्मीद जतायी है कि वित्त वर्ष 2025-26 में फिच रेटिंग (Fitch Rating) वाली कंपनियों के लिए कुल बिक्री वृद्धि 1% से 2% तक सीमित रहेगी (वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह अनुमान 1.5 प्रतिशत)। यह मुख्य रूप से तेल, गैस उत्पादन और रिफाइनिंग तथा विपणन कंपनियों पर कम कीमतों के प्रभाव को दर्शाता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग वृद्धि देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 6.5 प्रतिशत होगी और मजबूत बुनियादी ढांचा खर्च के साथ सीमेंट, बिजली, पेट्रोलियम उत्पादों, इस्पात और इंजीनियरिंग और निर्माण (ई एंड सी) कंपनियों के लिए मांग बेहतर होगी।’’ तेल और गैस उत्पादन तथा तेल विपणन कंपनियों (OMC) के लिए बिक्री में हल्की कमी की आशंका है। इसका कारण कम कीमतें निम्न-से-मध्यम स्तर पर एकल अंक में मात्रा वृद्धि को संतुलित करती हैं।

क्या है साल 2025 के लिए अनुमान

फिच को आईटी सेवा कंपनियों के लिए मध्यम स्तर पर केवल एकल अंक में बिक्री वृद्धि की उम्मीद है। इसका कारण प्रमुख विदेशी बाजारों में धीमी आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं के मद्देनजर सोच-विचार कर किये जाने वाले खर्च का सीमित रहने की आशंका है। घरेलू बाजार में बिक्री में हल्की वृद्धि और कम निर्यात के बीच वाहन आपूर्तिकर्ताओं के लिए बिक्री में वृद्धि मध्यम स्तर पर एकल अंक में रह सकती है। यात्रा और पर्यटन उद्योग में मांग में सुधार जारी रहेगा। हालांकि, सुधार की गति मध्यम होगी। वैश्विक आपूर्ति की अधिकता से रासायनिक कंपनियों की कीमतों पर असर जारी रहेगा। फिच ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों के लिए राजस्व वृद्धि को शुल्क दर में बढ़ोतरी से समर्थन मिलेगा। वहीं औषधि क्षेत्र को इसकी प्रकृति और अनुकूल क्षेत्र रुख से मदद मिलेगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Year ender: 2024 में Investors ने Share Market से कमाए 77 लाख 66 हजार करोड़, 2025 में आप कितना कमाएंगे? पढ़ें… 

रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

 

 

 

First Published - January 14, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट