facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Adani Group की कंपनी का 48% बढ़ा मुनाफा, निवेशकों को दिया 350% डिविडेंड का तोहफा; स्टॉक पर रखें नजर

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर पोर्ट ऑपरेटर कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 3014 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स के एवरेज अनुमान 2571 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Last Updated- May 01, 2025 | 8:38 PM IST
Adani Ports dividend

Adani Ports Q4 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) ने गुरुवार (1 मई) को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। अदाणी पोर्ट्स ने फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड (Dividend) की भी सिफारिश की है।

अदाणी पोर्ट्स ने बीएसई फाईलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रोफिट सालाना आधार 48 फीसदी बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8,488 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह दिसंबर तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 23 फीसदी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: Tata Group की कंपनी Q4 रिजल्ट्स के साथ करेगी डिविडेंड का ऐलान, बोर्ड मीटिंग की तारीख हुई फाइनल

Adani Ports Dividend

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड की भी घोषणा कर है। अदाणी पोर्ट्स ने 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने कहा, ‘”बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 7 रुपये (350%) के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। यह सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।”

Adani Ports Dividend Record date

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने डिविडेंड प्राप्त करने के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स फाइनल तय करने को लेकर रिकॉर्ड डेट का भी एलान कर दिया है। कंपनी ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 13 जून 2025 तय की है।

ये भी पढ़ें: Ather Energy IPO: जल्द फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, GMP से मिल रहे फ्लैट संकेत; यहां चेक करें स्टेटस

उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे

अदाणी पोर्ट्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे। कंस्ट्रक्शन गतिविधि के लिए सीजनल मजबूत तिमाही के दौरान माल परिवहन वॉल्यूम में तेजी आई। देश के सबसे बड़े निजी पोर्ट ऑपरेटर का मार्च तिमाही में मुनाफा 3014 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स के एवरेज अनुमान 2571 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 

Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार

 

First Published - May 1, 2025 | 2:24 PM IST

संबंधित पोस्ट