facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: वोटों की गिनती जारी, रुझानों में NDA को महागठबंधन पर बढ़तStock Market Update: एनडीए को बढ़त से बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स–निफ्टी ने संभाली गिरावट; आईटी स्टॉक्स पर दबावBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

Share Market Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, 65,500 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 19,400 के ऊपर

एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट दर्ज हुई। निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी में 0.16-1 फीसदी की गिरावट आई।

Last Updated- July 04, 2023 | 10:22 AM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

बढ़त पर खुला बाजार

बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। निफ्टी पहली बार 19,400 के पार खुला है। निफ्टी 19,406 के रिकॉर्ड स्तर पर है। सेंसेक्स 280.68 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त साथ 65,485.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त साथ 19,396.40 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार ने दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 298.13 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त साथ 65,440.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 105.45 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त साथ 19428 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

 

कैसा रहेगा आज का बाजार
3 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन के बाद आज यानी मंगलवार को बाजार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। ग्लोबल बाजार से भी संकेत सपाट मिल रहे हैं। उधर, Gift Nifty (पहले SGX Nifty) भी आज सुबह फ्लैट कारोबार करता दिखा। यह 19,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट दर्ज हुई। निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी में 0.16-1 फीसदी की गिरावट आई।

बता दें कि निवेशक ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक दर निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

कल अमेरिका बाजार में तेजी देखने को मिली। S&P 500 0.12 फीसदी बढ़ गया, Dow Jones 0.03 फीसदी बढ़ गया और Nasdaq में भी 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

अमेरिकी बाजार आज छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स ने 486 अंकों की छलांग के साथ 65 हजार के स्तर को छू लिया और नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक चढ़कर 19,329.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

First Published - July 4, 2023 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट