facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

Share Market Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, 65,500 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 19,400 के ऊपर

एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट दर्ज हुई। निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी में 0.16-1 फीसदी की गिरावट आई।

Last Updated- July 04, 2023 | 10:22 AM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

बढ़त पर खुला बाजार

बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। निफ्टी पहली बार 19,400 के पार खुला है। निफ्टी 19,406 के रिकॉर्ड स्तर पर है। सेंसेक्स 280.68 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त साथ 65,485.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त साथ 19,396.40 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार ने दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 298.13 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त साथ 65,440.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 105.45 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त साथ 19428 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

 

कैसा रहेगा आज का बाजार
3 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन के बाद आज यानी मंगलवार को बाजार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। ग्लोबल बाजार से भी संकेत सपाट मिल रहे हैं। उधर, Gift Nifty (पहले SGX Nifty) भी आज सुबह फ्लैट कारोबार करता दिखा। यह 19,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट दर्ज हुई। निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी में 0.16-1 फीसदी की गिरावट आई।

बता दें कि निवेशक ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक दर निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

कल अमेरिका बाजार में तेजी देखने को मिली। S&P 500 0.12 फीसदी बढ़ गया, Dow Jones 0.03 फीसदी बढ़ गया और Nasdaq में भी 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

अमेरिकी बाजार आज छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स ने 486 अंकों की छलांग के साथ 65 हजार के स्तर को छू लिया और नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक चढ़कर 19,329.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

First Published - July 4, 2023 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट