facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

निजी इक्विटी निवेश में तेजी, 2024 की पहली छमाही में 10 अरब डॉलर का निवेश

पीई की सूची में शीर्ष पर स्वीडिश पीई फर्म इक्यूटी रही जिसने नैस्डैक में सूचीबद्ध परफिसियंट को 3 अरब डॉलर की उद्यम वैल्यू में खरीदा।

Last Updated- September 26, 2024 | 10:07 PM IST
PE firms stake in domestic market, most deals done in financial and consumer sectors देसी बाजार में पीई फर्मों का दांव, वित्तीय और उपभोक्ता क्षेत्र में हुए ज्यादातर सौदे

देश में शीर्ष पांच निजी इक्विटी (PE) निवेशकों ने सौदों के आकार के लिहाज से 2024 की पहली छमाही में 10 अरब डॉलर का निवेश किया जो पिछले कैलेंडर वर्ष के लिए उनके संपूर्ण परिव्यय 8 अरब डॉलर को पार कर गया। बेन ऐंड कंपनी के अनुमान के अनुसार यह स्पष्ट रूप से स्टार्टअप के लिए पिछले वर्ष के चुनौतीपूर्ण दौर में सतर्क सुधार का संकेत है।

पीई की सूची में शीर्ष पर स्वीडिश पीई फर्म इक्यूटी रही जिसने नैस्डैक में सूचीबद्ध परफिसियंट को 3 अरब डॉलर की उद्यम वैल्यू में खरीदा। यह सौदा वैश्विक पीई कंपनी की भारतीय टीम ने किया है। निजी इक्विटी दिग्गज ने 30 से ज्यादा सौदों के जरिये देश में 8 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। इससे वह भारत के वैश्विक पीई क्षेत्र में एक बड़ी ताकत बन गई है। कंपनी ने कहा है कि वह इस साल भारत में लगभग 5 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

दूसरे स्थान पर ब्लैकस्टोन है जिसने 2024 की पहली छमाही में 2.5 अरब डॉलर के सौदे पूरे किए। इस सूची में तीसरे स्थान पर तीन अन्य वैश्विक पीई कंपनियां हैं। इनमें टीपीजी (डिजिटल सेवा कंपनी अल्टीमेट्रिक खरीदी), केकेआर (84 करोड़ डॉलर की उद्यम वैल्यू में हेल्दियम मेडटेक को खरीदा) और घरेलू कंपनी क्रिसकैपिटल (जिसने सेंटर फॉर साइट में 830 करोड़ रुपये और एनएसई में 70 करोड़ डॉलर लगाए) शामिल हैं।

स्पष्ट है कि 2024 की पहली छमाही में वैश्विक निवेश बढ़ा है। सभी पीई सौदों के मूल्य में वैश्विक निवेश की हिस्सेदारी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 50 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 75 प्रतिशत हो गई है। वैश्विक पीई फंडों ने खरीदारी के लिए प्राथमिकता दिखाई। कुल सौदों के मूल्य में अधिग्रहण सौदों की हिस्सेदारी पिछले वर्ष की समान अवधि के 47 प्रतिशत से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में में 55 प्रतिशत हो गई। पहली छमाही में बड़े लेनदेन की संख्या भी बढ़ी। इस अवधि में 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा मूल्य के सात सौदे हुए।

कंज्यूमर टेक में दिलचस्पी फिर से बढ़ी है। इस सेगमेंट में सौदों का कुल मूल्य 2024 की पहली छमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 2.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले साल 1.3 अरब डॉलर था। हालांकि बेन ऐंड कंपनी में पार्टनर प्रभव कश्यप का कहना है, ‘ इस सेगमेंट में निवेश बेहद केंद्रित रहा और यह जेप्टो, मीशो, लेंसकार्ट जैसे कुछ सौदों तक सीमित रहा। जेप्टो ने 66.5 करोड़ डॉलर, मीशो ने 27.5 करोड़ डॉलर, लेंसकार्ट ने 20 करोड़ डॉलर और पॉकेटएफएम ने 10 करोड़ डॉलर जुटाए। पीई निवेशकों ने उन कंपनियों में निवेश पर जोर दिया जिनमें मुनाफे की राह स्पष्ट है।’

कश्यप का कहना है कि आईटी/आईटीईएस में जोर बड़े क्षेत्र के मुकाबले विशेष सेगमेंटों पर है जैसे डेटा और एनालिटिक्स या डिजिटल आईटी कंपनियां। विनिर्माण क्षेत्र में भी अगले 12-18 महीनों में पैकेजिंग क्षेत्र, कलपुर्जा विनिर्माण और ऊर्जा पारेषण तथा ईएमएस क्षेत्र में सौदे होने की संभावना है।

First Published - September 26, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट