facebookmetapixel
महाराष्ट्र में एक नवंबर से चीनी मिलें शुरू करेगी गन्ना पेराई, ₹3,550 प्रति टन के हिसाब से मिलेगी एफआरपीRBI के फैसले के बाद क्या करें निवेशक? MF के जरिए बॉन्ड में लगाएं पैसा या बना लें दूरीCabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!

HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ और केफिन में जबरदस्त कमाई का मौका! नुवामा ने दिए ₹6,530 तक के टारगेट

नुवामा का दावा — AMC और RTA सेक्टर में आने वाला है तेज उछाल, इन तीन शेयरों में दिखेगी धमाकेदार कमाई।

Last Updated- August 12, 2025 | 10:08 AM IST
AMC

जुलाई 2025 में एक्टिव इक्विटी में निवेश का आंकड़ा 80% बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹56,540 करोड़ पर पहुंच गया। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से एसआईपी (SIP) और लंप-सम निवेश में तेजी की वजह से हुई है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, इस मजबूत निवेश ट्रेंड और स्थिर शेयर बाजार से एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) और रजिस्टार-ट्रांसफर एजेंट (RTA) की कमाई में आने वाले समय में सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी के टॉप निवेश विकल्पों में एचडीएफसी एएमसी (टारगेट प्राइस ₹6,530), निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी (₹1,010) और केफिन टेक्नोलॉजीज (₹1,540) शामिल हैं।

SIP और लंप-सम निवेश में उछाल

जुलाई में एसआईपी के जरिए ₹28,460 करोड़ का निवेश हुआ, जो जून की तुलना में 4.4% ज्यादा है। वहीं लंप-सम निवेश 5.8 गुना बढ़कर ₹28,070 करोड़ पहुंच गया। पुरानी योजनाओं में ₹45,650 करोड़ का निवेश आया, जबकि 12 नई इक्विटी स्कीमें (NFO) मिलकर ₹10,880 करोड़ जुटाने में सफल रहीं। चालू वित्त वर्ष (FY26) में अब तक एक्टिव इक्विटी में कुल ₹1.39 लाख करोड़ का निवेश आया है, जो पिछले साल की तुलना में 10.1% कम है। इसमें से ₹1.09 लाख करोड़ SIP से और ₹30,050 करोड़ लंप-सम से आए हैं।

यह भी पढ़ें: 19% अपसाइड के साथ Smallcap IT stock में BUY की सलाह, ब्रोकरेज ने कहा– M&A से मिलेगी रफ्तार

किस तरह के फंड में कितना निवेश

जुलाई में सबसे ज्यादा निवेश लार्ज और मिड-कैप फंड (21.8%) में हुआ। इसके बाद फ्लेक्सी-कैप फंड (13.5%), स्मॉल-कैप फंड (11.5%) और थीमैटिक फंड (16.7%) का स्थान रहा। हालांकि, इस दौरान शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 50 और निफ्टी मिडकैप 150, दोनों 2.9% गिरे, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 3.7% की गिरावट आई। इसकी वजह से कुल एक्टिव इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 0.4% घटकर ₹41.3 लाख करोड़ रह गया।

अन्य फंड में निवेश की स्थिति

पैसिव फंड (ETF और इंडेक्स फंड, गोल्ड और विदेशी फंड-ऑफ-फंड को छोड़कर) में ₹8,260 करोड़ का निवेश हुआ। गोल्ड और ओवरसीज फंड-ऑफ-फंड में ₹1,450 करोड़ आए, जबकि आर्बिट्राज फंड में निवेश घटकर ₹7,300 करोड़ रह गया, जो जून से 53% कम है। डेट फंड में ₹13,910 करोड़ और लिक्विड स्कीम में ₹92,790 करोड़ का निवेश हुआ।

आगे की उम्मीद

नुवामा का मानना है कि एसआईपी में लगातार आ रही मजबूती और निवेशकों की स्थिर भागीदारी आने वाले महीनों में AMC और RTA कंपनियों की कमाई को मजबूत आधार देगी, भले ही बाजार में थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव क्यों न हो।

First Published - August 12, 2025 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट