क्वांट म्युचुअल फंड ने प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति फर्म के प्रमुख के तौर पर नया मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी है। मगर फंड हाउस ने अपने नए मुख्य कार्य अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया है। कंपनी के मुताबिक, नए कार्य अधिकारी अगले साल अप्रैल तक कार्यभार संभालेंगे।
जून में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा खोज एवं जब्ती अभियानों के बाद कंपनी अपना नेतृत्व मजबूत करना चाहती है और यह कंपनी संस्थागतकरण के प्रति प्रबंधन के दृष्टिकोण में बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल कंपनी के संस्थापक संदीप टंडन ही इसके मुख्य कार्य अधिकारी और मुख्य निवेश अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कंपनी के हालिया दस्तावेज के मुताबिक, क्वांट एमएफ ने हाल के महीनों में वरिष्ठ स्तर पर छह अन्य नियुक्तियां भी की हैं। ये नियुक्तियां कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी, मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, निवेश सेवा प्रमुख, संचालन प्रमुख की भूमिका के लिए की गई हैं। कंपनी ने एएमसी प्रक्रियाओं की समीक्षा के लिए भी एक सलाहकार को नियुक्त किया है।
फंड हाउस ने कहा, ‘हमारा प्रयास परिसंपत्ति प्रबंधन की हमारी गतिशीलता द्वारा अपने निवेशकों के लिए बेहतर जोखिम समायोजित रिटर्न पैदा करना जारी रखना है। आगे चलकर हम अपनी टीम और क्षमता बढ़ाने के लिए और निवेश करेंगे। हम अपने बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने और अपनी टीम के विस्तार में निवेश के लिए खुद को समर्पित करेंगे।’