facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

Mahindra Finance पर Nomura की रिपोर्ट: कमज़ोर मुनाफे और बढ़ते जोखिम की वजह से ब्रोकरेज ने जारी किया नया टारगेट

आनंद महिंद्रा की कंपनी पर ब्रोकरेज ने जारी किए नए टारगेट, रेटिंग रखी बरकरार

Last Updated- April 23, 2025 | 6:59 PM IST
M&M Finance के साथ हुई 150 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी ने टाला Q4 रिजल्ट; शेयर 5 फीसदी लुढ़का, Fraud of Rs 150 crore with M&M Finance, company postponed Q4 results; The stock fell 5 percent

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने Mahindra & Mahindra Financial Services (MMFS) पर अपनी ‘Reduce’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹230 रखा है, जबकि 22 अप्रैल 2025 को इसका बंद भाव ₹277 रहा। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तर से 17% की गिरावट की आशंका है।

चौथी तिमाही में मुनाफा घटा, लेकिन अनुमान से थोड़ा बेहतर

MMFS ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹5,600 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 9% और तिमाही आधार पर 37% कम रहा। हालांकि, यह आंकड़ा Nomura के अनुमान से 3% ज्यादा है। कमज़ोर नतीजों की बड़ी वजह रही बढ़ा हुआ क्रेडिट कॉस्ट, जो इस तिमाही में 1.6% रहा। इसमें से 1.7% के राइट-ऑफ्स (लोन बट्टा खाता) थे। Nomura को FY26-28 के दौरान भी क्रेडिट कॉस्ट 1.8-1.9% तक बने रहने की आशंका है।

AUM में बढ़त, लेकिन डिस्बर्समेंट में सुस्ती

कंपनी की कुल AUM (Assets Under Management) में तिमाही के दौरान 17% की सालाना वृद्धि हुई। हालांकि, लोन वितरण यानी डिस्बर्समेंट में सिर्फ 2% की ग्रोथ रही। SME सेगमेंट में 37% और ट्रैक्टर फाइनेंस में 11% की अच्छी ग्रोथ दिखी, लेकिन पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, थ्री-व्हीलर और पुराने वाहनों में सुस्ती रही, जहां ग्रोथ 2% से लेकर -11% तक सीमित रही।

ALSO READ: 600% डिविडेंड का ऐलान, Bajaj Group की कंपनी देगी डबल कैश रिवॉर्ड, रिकॉर्ड डेट फिक्स

मार्जिन में गिरावट, NIM घटकर 6.6%

कंपनी का Net Interest Margin (NIM) इस तिमाही में 6.6% रहा, जो पिछली तिमाही से 7 बेसिस प्वाइंट कम है। इसकी वजह कम यील्ड्स और ज़्यादा फंडिंग कॉस्ट रही। कंपनी ने कहा कि लोन मैनेजमेंट सिस्टम में बदलाव की वजह से इस तिमाही में ब्याज आमदनी पर एक बार का नकारात्मक असर पड़ा।

FY26 में NIMs में सुधार की उम्मीद जताई गई है।

हालांकि GS-3 (बैड लोन) एसेट्स 3.7% पर आ गई हैं, लेकिन राइट-ऑफ्स की वजह से क्रेडिट कॉस्ट ऊंचा बना रहा। FY26-28 के लिए RoA और RoE क्रमश: 1.6% और 11% रहने का अनुमान है, जो ब्रोकरेज को कमज़ोर प्रदर्शन का संकेत देता है।

ALSO READ: ₹100 टच करेगा ये Insurance Stock, मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

Nomura का निष्कर्ष: मुनाफे में सुधार की गुंजाइश कम, रेटिंग ‘Reduce’ बरकरार

ब्रोकरेज ने FY26-27 की EPS अनुमान में 4-8% की कटौती की है और माना है कि कंपनी का मुनाफा मध्यम अवधि में खास आकर्षक नहीं दिखता। शेयर का वैल्यूएशन अभी 1.5x FY27 BVPS पर है, जबकि Nomura का मानना है कि इसकी सही वैल्यू 1.3x FY27 BVPS है, इसी आधार पर टारगेट प्राइस ₹230 रखा गया है।

कुल मिलाकर: MMFS के नतीजे अनुमान से थोड़ा बेहतर जरूर रहे, लेकिन उच्च क्रेडिट कॉस्ट, घटते मार्जिन और डिस्बर्समेंट में सुस्ती जैसे संकेत इसे जोखिम भरा निवेश बनाते हैं। इसलिए Nomura फिलहाल इसमें निवेश से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहा है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर आधारित है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लें।

First Published - April 23, 2025 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट