facebookmetapixel
Cloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरू

₹100 टच करेगा ये Insurance Stock, मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की। इसका असर स्टॉक मूवमेंट पर दिखाई दिया।

Last Updated- April 23, 2025 | 4:22 PM IST
Stocks to Buy
Representational Image

Insurance Stock to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को आईटी शेयरों में उछाल के दम पर अच्छी रिकवरी देखने को मिली। बाजार में इस तेजी के बीच जनरल इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के स्टॉक्स में तगड़ा उछाल देखने को मिला। इंट्राडे में यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछल गया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए निवा बूपा पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की। इसका असर स्टॉक मूवमेंट पर दिखाई दिया।

Niva Bupa Health: ₹100 टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है। मंगलवार को शेयर 78 रुपये पर बंद हुआ था। यानी, स्टॉक आगे करीब 29 फीसदी का अच्छा अपसाइड दिखा सकता है।

बुधवार को निवा बूपा के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में स्टॉक ने 86.40 का हाई और 78.50 का लो बनाया। इस तरह कारोबारी सेशन में शेयर करीब 11.5 फीसदी उछला। सेशन के आ​खिर में 8.11 फीसदी उछलकर 83.76 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक हफ्ते में शेयर में 10 फीसदी और दो हफ्ते में 14 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है।

Also Read: Multibagger Stock दो हफ्ते में 16% चढ़ा, टेक्निकल चार्ट दे रहा बड़ा संकेत; एनालिस्ट ने बताया अगला लेवल

Niva Bupa Health: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में ग्रोथ के अवसर को फायदा उठाने में निवा मजबूत ​स्थिति में है। कंपनी को अपने प्रोडक्ट इनोवेशन और बढ़ते कस्टमर बेस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी में इनोवेशन का फायदा कंपनी को कार्यक्षमता में बढ़ोतरी और बेहतर मुनाफे के रूप में होगा।

ब्रोकरेज का कहना है कि निवा FY25-28 के दौरान GWP/PAT 25%/32% CAGR रह सकता है। हालांकि, क्लेम रेश्यो बढ़ने की उम्मीद है। IFRS (इंटरनेशनल फाइनें​शियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड) के आधार पर FY25-28 में बीमा राजस्व/PAT में 27%/34% की CAGR की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने IFRS PAT पर 40x FY27E P/E के आधार पर 100 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है।

Also Read: 600% डिविडेंड का ऐलान, Bajaj Group की कंपनी देगी डबल कैश रिवॉर्ड, रिकॉर्ड डेट फिक्स

बता दें, निवा बूपा सबसे तेजी से बढ़ने वाली हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। कंपनी की वित्त वर्ष 22-25 के दौरान करीब 34% सीएजीआर दर्ज की गई। रिटेल हेल्थ सेगमेंट में सर्वा​धिक इंक्रिमेंटल मार्केट हिस्सेदारी हासिल की है। उम्मीद है कि कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम बना रहेगा और वित्त वर्ष 25-28 ई (प्री 1/एन) के दौरान सकल लिखित प्रीमियम (GWP) में 25% सीएजीआर की बढ़ोतरी रह सकती है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 23, 2025 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट