facebookmetapixel
नेपाल की PM सुशीला कार्की बोलीं: चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्धUpcoming IPO: शेषसायी टेक्नोलॉजीज, जारो एजुकेशन और आनंद राठी का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगाGokaldas Exports ने यूरोप और अफ्रीका के बाजारों पर बढ़ाया फोकस, अमेरिकी टैरिफ से बचने की रणनीतिWMO की रिपोर्ट में खुलासा: दुनिया की केवल एक तिहाई नदियों में ही सामान्य स्तर का पानी, कई जगह हालत गंभीरपॉवेल ने आगामी दर कटौती पर बाजार को असमंजस में डाला, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की रायGameskraft 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम के चलते लिया फैसलावैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत को मिली बढ़त, मर्क और टाटा मिलकर सेमीकंडक्टर निर्माण बढ़ाएंगेअदाणी-हिंडनबर्ग मामला: जानें कब क्या हुआ, देखें पूरी टाइमलाइनडेटा सुरक्षा पर AMFI की सख्ती, कहा- थर्ड-पार्टी ऐप के साथ डेटा शेयर न करे MF CentralBoeing के कर्मचारी अब आसानी से रख पाएंगे अपनी बात और समस्याओं का होगा तुरंत समाधान

दमदार कमाई के अनुमान के चलते Realty Stock पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, भाव ₹2000 तक जाने का अनुमान

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अगले दो साल में बिक्री और किराये की आमदनी में तेजी आएगी, कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट भी बड़ी वजह है।

Last Updated- July 23, 2025 | 11:30 AM IST
Real Estate

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी Oberoi Realty को लेकर ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी की भविष्य की योजनाओं और कमाई के आकलन के आधार पर शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी गई है। साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस ₹2,000 तय किया गया है, जो 22 जुलाई को बंद हुए ₹1,761 के मुकाबले करीब 14% ज्यादा है।

कमाई का अनुमान घटाया, लेकिन भरोसा बरकरार

नोमुरा ने कंपनी की FY26 और FY27 की अनुमानित कमाई (EPS) में थोड़ा कटौती की है। FY26 का EPS अनुमान 7% और FY27 का 4% घटाया गया है। ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि ओबेरॉय रियल्टी की कुछ परियोजनाओं से होने वाली कमाई अब पहले के मुकाबले थोड़ी देर से होगी। इसी वजह से उन्होंने कंपनी की अनुमानित कमाई (EPS) को थोड़ा घटा दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज को कंपनी की योजनाओं और फाइनेंशियल स्थिति पर अब भी भरोसा है, इसलिए ‘BUY’ रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: ₹14,200 तक जा सकता है Cement Stock, विदेशी ब्रोकरेज समेत 2 ने दी BUY रेटिंग

प्री-सेल्स में जबरदस्त उछाल की उम्मीद

नोमुरा का मानना है कि ओबेरॉय रियल्टी के प्री-सेल्स (यानी प्रोजेक्ट लॉन्च से पहले की बुकिंग) में FY26 से FY27 के बीच लगभग 30% सालाना ग्रोथ हो सकती है। इसकी वजह है कंपनी के पास नए और बड़े प्रोजेक्ट्स की मजबूत पाइपलाइन। आने वाले समय में कम से कम 4 नए प्रोजेक्ट लॉन्च और पुराने प्रोजेक्ट्स में नई टावर लॉन्च की योजना है, जिससे बिक्री में तेजी आएगी।

होटल और किराए से मिलने वाली आमदनी में भी दम

सिर्फ घरों की बिक्री ही नहीं, ओबेरॉय रियल्टी को होटल और रेंटल प्रॉपर्टीज़ से भी अच्छा रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। FY26 और FY27 के दौरान इनसे मिलने वाली आय में सालाना 25% की बढ़त का अनुमान लगाया गया है।

गुड़गांव, गोरेगांव, बोरीवली जैसे प्रोजेक्ट्स से उम्मीद

कंपनी का गुड़गांव का सेक्टर 58 प्रोजेक्ट अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां पुरानी बिल्डिंगों को गिराने का काम शुरू हो चुका है, और डिज़ाइन व अप्रूवल भी मिल चुका है। गोरेगांव के एलिसियन प्रोजेक्ट में नया टावर लॉन्च किया जा चुका है। वहीं बोरीवली के स्काई सिटी और पेडर रोड के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग 3Q और 4Q FY26 में तय है।

मजबूत बैलेंस शीट और कैश फ्लो

नोमुरा का कहना है कि ओबेरॉय रियल्टी की बैलेंस शीट काफी मजबूत है और कंपनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है। इससे उसे नए बिजनेस डेवलपमेंट के मौके मिल सकते हैं और आगे भी अच्छी ग्रोथ की संभावना बनी रहेगी।

शेयर की वैल्यूएशन भी आकर्षक

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का शेयर अभी 53% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसकी वैल्यूएशन 75% प्रीमियम तक हो सकती है। तुलना करें तो इसके कुछ प्रतिद्वंदी कंपनियां 36% से 140% प्रीमियम पर ट्रेड कर रही हैं। इस लिहाज से ओबेरॉय रियल्टी का शेयर अभी भी निवेश के लिए आकर्षक बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 23, 2025 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट