facebookmetapixel
बढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्सSaatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असरसोने-चांदी के भाव उछले, विदेशी बाजारों में भी दिखी तेजी; MCX पर कैसा है ट्रेंडAdani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछलेसेविंग अकाउंट का पैसा यूं ही मत छोड़िए, कुछ हफ्तों और महीनों वाले फंड से कर सकते हैं कमाई5 साल में 655% रिटर्न देने वाली कंपनी देने जा रही ₹50 प्रति शेयर डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले सोमवारभारतीय बॉन्ड्स को ग्लोबल इंडेक्स में शामिल करने पर विचार कर रहा है ब्लूमबर्ग

₹14,200 तक जा सकता है Cement Stock, विदेशी ब्रोकरेज समेत 2 ने दी BUY रेटिंग

लागत में कटौती, क्षमता विस्तार और बेहतर मार्जिन की उम्मीदों के चलते ब्रोकरेज हाउसों ने इस सीमेंट स्टॉक में तेजी का अनुमान जताया है।

Last Updated- July 23, 2025 | 11:15 AM IST
Cement Stock to Buy

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को लेकर दो बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों नोमुरा और मिराए एसेट शेयरखान ने अपनी नई रिपोर्ट जारी की है। दोनों ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि आने वाले एक साल में इसमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अभी इस शेयर की कीमत करीब 12 हजार 400 रुपये के आसपास चल रही है। नोमुरा ने इसका भाव बढ़कर 13 हजार 900 रुपये तक जाने की संभावना जताई है, जबकि मिराए एसेट शेयरखान ने इसका लक्ष्य 14 हजार 200 रुपये बताया है। यानी निवेशकों को आने वाले समय में करीब 12 से 14 प्रतिशत तक फायदा हो सकता है।

नोमुरा की रिपोर्ट क्या कहती है

नोमुरा का मानना है कि अल्ट्राटेक ने हाल ही में जो सीमेंट कंपनियां खरीदी हैं, उनसे आने वाले समय में कंपनी की उत्पादन क्षमता और मुनाफा दोनों बढ़ेंगे। इसी वजह से नोमुरा ने कंपनी का टारगेट प्राइस 12 हजार 800 से बढ़ाकर 13 हजार 900 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी को इस साल और अगले साल सीमेंट की ज्यादा मांग मिलने की उम्मीद है और इसके चलते वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी। कंपनी अपने खर्चों को भी बेहतर तरीके से संभाल रही है जिससे प्रति टन मुनाफा बढ़ने की संभावना है।

नोमुरा ने बताया कि अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन ठीक रहा। मुनाफा उम्मीद के करीब रहा और सीमेंट बिक्री में 14 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई। हालांकि कुछ आंकड़े अनुमान से थोड़े नीचे रहे, लेकिन कुल मिलाकर नतीजे संतोषजनक थे। कंपनी के मैनेजमेंट ने भी भरोसा जताया है कि आने वाले समय में और बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बरसात के कारण जुलाई से सितंबर की तिमाही में सीमेंट के दाम कुछ कम हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय के नजरिये से कंपनी की स्थिति मजबूत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 साल में 39% तक का मुनाफा! शेयरखान ने बताए 8 धांसू स्टॉक्स, पोर्टफोलियो में कर लें शामिल!

मिराए एसेट शेयरखान की राय क्या है

दूसरी तरफ मिराए एसेट शेयरखान ने भी अल्ट्राटेक सीमेंट को खरीदने की सलाह दी है। शेयरखान ने इस शेयर का टारगेट 14 हजार 200 रुपये तय किया है। इसका BSE पर मौजूदा प्राइस ₹12419 है। इस लिहाज से इसमें 14% तक बढ़त की संभावना है।

कुल मिलाकर, नोमुरा और मिराए एसेट शेयरखान दोनों की रिपोर्ट से साफ है कि अल्ट्राटेक सीमेंट निवेश के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। कंपनी की योजना, मजबूत मैनेजमेंट और बढ़ती मांग को देखते हुए यह शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है। अगर बाजार की हालत सामान्य रही और मांग बनी रही, तो आने वाले 12 महीनों में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 23, 2025 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट