facebookmetapixel
तीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भावGST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकीPM Kisan Yojana: सीमा पर किसानों को जल्द मिलेगा पीएम-किसान लाभ, राज्य से प्रमाणन के बादचाबहार बंदरगाह की राह में रोड़ा, अमेरिका के कदम से भारत की रणनीति पर असरद ब्लूप्रिंट डिस्कोर्सनेपाल में आईटीसी की रणनीति नहीं रुकेगी, होटल और FMCG विस्तार पर फोकसVodafone Idea AGR case: वोडाफोन आइडिया मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- ‘कोई समाधान निकालना होगा’‘डे जीरो’ से शुरू हुआ Urban Company का IPO सफर, CEO ने साझा की रणनीतिGST कट, मॉनसून के दम पर दौड़ेंगे Auto Stocks! मोतीलाल ओसवाल हीरो, मारुति, ह्युंडै, M&M, AL पर बुलिश; देखें टारगेट्सट्रंप सरकार का सख्त कदम, H-1B वीजा पर लगेगी ₹83 लाख वार्षिक फीस; भारतीयों पर सीधा असर

सिर्फ 1 साल में 39% तक का मुनाफा! शेयरखान ने बताए 8 धांसू स्टॉक्स, पोर्टफोलियो में कर लें शामिल!

शेयरखान ने इन 8 कंपनियों को दी 'BUY' रेटिंग , UltraTech, HCL, Hero MotoCorp जैसे स्टॉक्स से मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न

Last Updated- July 23, 2025 | 11:01 AM IST
stock market today

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने अपनी ताजा रिपोर्ट में उन चुनिंदा शेयरों की पहचान की है जिनमें निवेश करके निवेशक आने वाले 12 महीनों या उससे अधिक समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। रिपोर्ट में कुल आठ कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें से कुछ ने हाल ही में कमजोर शुरुआत की है, जबकि कुछ कंपनियां दमदार वापसी की ओर अग्रसर हैं। रिपोर्ट में दी गई BUY रेटिंग का आधार कंपनियों की मौजूदा स्थिति, भविष्य की रणनीति, और बाजार में उनके प्रदर्शन की संभावनाओं पर रखा गया है।

कोलगेट पामोलिव इंडिया: कमजोर शुरुआत, लेकिन लंबी दौड़ का घोड़ा

एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Colgate-Palmolive (India) Ltd ने वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत थोड़ी कमजोर की है, लेकिन मिराए एसेट शेयरखान को भरोसा है कि कंपनी की ब्रांड वैल्यू और ग्रामीण बाजार में उसकी पकड़ से वह जल्द ही मजबूती के साथ वापसी करेगी। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए ₹2,687 का टारगेट प्राइस तय करते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। इसका BSE पर मौजूदा प्राइस ₹2,309.70 है। इस लिहाज से इसमें 16% तक बढ़त की संभावना है।

एलएंडटी फाइनेंस: वापसी की ओर बढ़ता भरोसेमंद नाम

L&T Finance को मिराए एसेट शेयरखान ने ‘Set for comeback’ बताया है। बेहतर एसेट क्वालिटी और लोन डिलीवरी में सुधार से इस कंपनी के बिजनेस में स्थिरता लौट रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इसका टारगेट प्राइस ₹253 रखा गया है। कंपनी की रणनीतिक पुनर्गठन योजना और डिजिटल फोकस इसे निवेश के लिहाज से आकर्षक बनाते हैं। इसका BSE पर मौजूदा प्राइस ₹214 है। इस लिहाज से इसमें 18% तक बढ़त की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Paytm में दिखा टर्नअराउंड! मुनाफे में पहली बार उछाल, ब्रोकरेज बोले- ₹1,320 तक जाएगा भाव

अल्ट्राटेक सीमेंट: लागत घटाओ, मुनाफा बढ़ाओ

UltraTech Cement देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है और उसने हाल के समय में लागत कम करने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। इससे कंपनी के मुनाफे और मार्जिन में आने वाले समय में सुधार की पूरी संभावना है। मिराए एसेट शेयरखान ने इस स्टॉक को भी BUY रेटिंग दी है और ₹14,200 का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका BSE पर मौजूदा प्राइस ₹12419 है। इस लिहाज से इसमें 14% तक बढ़त की संभावना है।

HCL टेक्नोलॉजीज: डिजिटल डिमांड से मिलेगी ग्रोथ की रफ्तार

आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी HCL Technologies के लिए मिराए एसेट शेयरखान ने ₹1,520 के मौजूदा स्तर से ₹1,850 का टारगेट प्राइस तय किया है, यानी लगभग 22% रिटर्न की संभावना। कंपनी की मजबूत डील पाइपलाइन और डिजिटल सर्विसेज में बढ़ती मांग इसे अगले कुछ तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में शामिल करती है।

ऐफल इंडिया: मोबाइल एडटेक में तेजी, निवेश के लिए शानदार विकल्प

Affle India एक तेजी से बढ़ती मोबाइल एडटेक कंपनी है जो डिजिटल विज्ञापन, डेटा एनालिटिक्स और AI पर काम करती है। कंपनी का मौजूदा भाव ₹1,897 है और मिराए एसेट शेयरखान ने ₹2,250 का टारगेट प्राइस तय किया है, यानी 19% संभावित रिटर्न। मोबाइल यूजर बेस के विस्तार और डिजिटल ट्रेंड्स से इसे फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है।

सतिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क: माइक्रोफाइनेंस में भरोसे की वापसी

Satin Creditcare जैसी माइक्रोफाइनेंस कंपनियां अब महामारी के बाद सुधार की राह पर हैं। कंपनी का शेयर फिलहाल ₹157 पर है और मिराए एसेट शेयरखान ने इसका टारगेट ₹201 तय किया है, यानी 28% अपसाइड की संभावना। ग्रामीण इलाकों में ऋण वितरण में वृद्धि और बेहतर वसूली दरें इसकी मजबूती का आधार हैं।

हीरो मोटोकॉर्प: EV सेगमेंट और रूरल डिमांड बनेगी ग्रोथ का इंजन

Hero MotoCorp पर मिराए एसेट शेयरखान ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव ₹4,342 है और टारगेट प्राइस ₹6,057 तय किया गया है – यानी 39% तक का रिटर्न। नई इलेक्ट्रिक बाइक रेंज, ग्रामीण मांग में तेजी और त्योहारी सीजन की मजबूत बिक्री कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार दे सकती है।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन: स्थिरता और सरकारी सहयोग का भरोसा

PFC यानी Power Finance Corporation को भी मिराए एसेट शेयरखान ने BUY रेटिंग दी है। ₹414 के मौजूदा स्तर से ₹532 के टारगेट तक 29% रिटर्न की उम्मीद है। बिजली क्षेत्र में बढ़ते सरकारी निवेश, लंबी अवधि के प्रोजेक्ट्स और कंपनी की बैलेंस शीट की मजबूती इसके पक्ष में जाती है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 23, 2025 | 11:01 AM IST

संबंधित पोस्ट