facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफा

SEBI के नए नियम: अब 16 तरह की जानकारियां होंगी गोपनीय

पहले सिर्फ 5 तरह की जानकारियों को UPSI माना जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 16 कर दिया गया है।

Last Updated- March 13, 2025 | 5:44 PM IST
SEBI

शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग रोकने के लिए Unpublished Price Sensitive Information (UPSI) यानी गोपनीय जानकारी के नियमों को और सख्त कर दिया है। पहले सिर्फ 5 तरह की जानकारियों को UPSI माना जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 16 कर दिया गया है। इससे कंपनियों को यह स्पष्ट रहेगा कि कौन-सी जानकारी सार्वजनिक करनी है और कौन-सी नहीं।

किन जानकारियों को अब UPSI माना जाएगा?

सेबी के नए नियमों के तहत अब कंपनियों के फंड जुटाने की योजना, क्रेडिट रेटिंग में बदलाव, प्रबंधन या मालिकाना हक में बदलाव, दिवालिया होने की प्रक्रिया, बैंक लोन का वन-टाइम सेटलमेंट या पुनर्गठन जैसी जानकारी UPSI के दायरे में आएगी। इसके अलावा, अगर कंपनी, प्रमोटर या डायरेक्टर किसी धोखाधड़ी या डिफॉल्ट में शामिल होते हैं या उनकी गिरफ्तारी होती है, तो यह भी UPSI माना जाएगा। साथ ही, फॉरेंसिक ऑडिट शुरू होने या उसकी रिपोर्ट आने, सरकार या कोर्ट से जुड़े बड़े आदेश और जरूरी लाइसेंस या अनुमतियों के मिलने या रद्द होने जैसी जानकारियां भी अब इस लिस्ट में शामिल कर दी गई हैं।

इस बदलाव से क्या फायदा होगा?

इन नए नियमों से कंपनियों को अधिक स्पष्टता मिलेगी कि किन घटनाओं को गोपनीय रखना है और कब उन्हें सार्वजनिक करना है। इससे न्यायिक विवादों में कमी आएगी क्योंकि पहले कई कंपनियां इस आधार पर कानूनी राहत ले लेती थीं कि कोई जानकारी UPSI के तहत आती है या नहीं। इसके अलावा, अगर कोई गोपनीय जानकारी बाहर से लीक होती है, तो कंपनी को अपनी ट्रेडिंग विंडो बंद नहीं करनी होगी। एक और बदलाव यह हुआ है कि कंपनियों को अब UPSI डेटा दर्ज करने के लिए 2 दिन तक का समय मिलेगा।

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव?

SEBI के इन नए नियमों से शेयर बाजार में पारदर्शिता बढ़ेगी और इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने में मदद मिलेगी। इससे निवेशकों का बाजार पर भरोसा भी मजबूत होगा क्योंकि अब कंपनियों को अधिक पारदर्शिता और नियमों का पालन करना होगा। ये नए नियम 10 जून 2024 से लागू हो जाएंगे, जिसके बाद सभी कंपनियों को इनका पालन करना अनिवार्य होगा। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - March 13, 2025 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट