facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

Mutual Funds: इक्विटी में जारी है फंडों का निवेश

लगातार दूसरे वर्ष इनका निवेश 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने की उम्मीद

Last Updated- December 01, 2023 | 9:54 PM IST
Mutual funds industry adds 8.1 mn new investor accounts in Apr-May FY25, Mutual Fund उद्योग ने अप्रैल-मई में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े

म्युचुअल फंड लगातार दूसरे वर्ष देसी इक्विटी बाजार में 1.5 लाख करोड़ रुपये (18 अरब डॉलर) का निवेश करने की राह पर हैं। इस कैलेंडर वर्ष में अब तक देसी इक्विटी फंडों ने 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि पिछले साल उन्होंने रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था।

म्युचुअल फंडों की तरफ से इक्विटी में निवेश उससे जुड़ा हुआ है, जो उन्हें इक्विटी व हाइब्रिड योजनाओं में मिलता है। सक्रिय इक्विटी योजनाओं में सकल निवेश इस साल 2022 के मुकाबले ज्यादा रहा है क्योंकि तब निवेश निकासी ने शुद्ध निवेश का आंकड़ा कम कर दिया था और इस तरह से बाजारों में निवेश की उनकी क्षमता सीमित हो गई थी।

सक्रिय इक्विटी योजनाओं में साल 2023 के पहले 10 महीने में शुद्ध रूप से 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि में मिले 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 17 फीसदी कम है। सकल निवेश हालांकि 15 फीसदी बढ़ा है क्योंकि एसआईपी खाते में इजाफा हुआ, लेकिन निवेश निकासी यानी रीडम्पशन 42 फीसदी की बढ़त के साथ 1.65 लाख करोड़ रुपये से 2.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

गोल्डमैन सैक्स के हालिया नोट में कहा गया है, मासिक म्युचुअल फंड निवेश में थोड़ी नरमी आई है, खास तौर से स्मॉल व मिडकैप फंडों में। लेकिन हमारा मानना है कि देसी निवेश बाजार को सहारा देना जारी रखेगा और वैश्विक जोखिम के हालात में किसी बड़ी गिरावट की आशंका को सीमित कर देगा, खास तौर से नकदी का संतुलन ठीक रहने और लंबी अवधि के औसत के स्तर पर रहने से।

नोट में कहा गया है, एसआईपी के जरिये निवेश अब तक मजबूत बना हुआ है, जिसे नए खाते में वृद्धि से सहारा मिला है और य स्थिर मांग के स्रोत के लिहाज से उल्लेखनीय है। खुदरा निवेशकों के निवेश का तरजीही जरिया एसआईपी है और इसने जनवरी से अक्टूबर 2023 के बीच 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है, जो साल 2022 की समान अवधि में 1.2 लाख करोड़ रुपये रहा था।

एसआईपी निवेश के सहारे से म्युचुअल फंड साल की समाप्ति विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से काफी ज्यादा निवेश के साथ करने वाले हैं। साल 2022 में 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी के बाद एफपीआई ने इस कैलेंडर वर्ष में अब तक शुद्ध रूप से 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

मिरे ऐसेट एमएफ के वाइस चेयरमैन व सीईओ स्वरूप मोहंती ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में बड़े एफपीआई निवेश की अनुपस्थिति में बाजार में डटे रहने और लगातार खरीदारी करने के लिए म्युचुअल फंड उद्योग को काफी श्रेय दिया जाना चाहिए। यह उद्योग के इन्वेस्टिंग यूनिवर्स में भी प्रतिबिंबित हुआ है जो अब इक्विटी को वृद्धि की खातिर परिसंपत्ति वर्ग के तौर पर मान्यता दे रहे हैं।

मार्च के बाद बाजार की तेजी के दम पर म्युचुअल फंडों के सुधरे रिटर्न ने उद्योग के लिए खुदरा निवेशकों के मजबूत निवेश को सुनिश्चित किया है, हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली भी हुई है। यह तेजी स्मॉलकैप व मिडकैप शेयरों की ओर झुकी है और इससे इनमें में निवेश करने वाली म्युचुअल फंड की मांग ज्यादा देखने को मिल रही है।

2023 में एक दिसंबर तक निफ्टी में 11.9 फीसदी की उछाल आई है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 44.4 फीसदी व 58 फीसदी की उछाल आई है।

स्मॉलकैप फंडों ने पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा निवेश हासिल किया है और यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी के आंकड़ों से मिली।

नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 के बीच स्मॉलकैप फंडों में 37,102 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है, वहीं मिडकैप फंडों को 21,993 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ है। लार्जकैप फंडों से शुद्ध रूप से 4,060 करोड़ रुपये की निकासी हुई है।

First Published - December 1, 2023 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट