शेयर बाजार की दुनिया में कभी-कभी ऐसे छोटे नाम अचानक बड़े शोर के साथ सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर निवेशक चौंक जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला है एक माइक्रो-कैप कंपनी का, जिसका शेयर चाय की एक प्याली से भी सस्ता है। आम तौर पर पेनी स्टॉक्स को लेकर निवेशक ज्यादा उम्मीद नहीं रखते, लेकिन जब कोई कंपनी अचानक ऐसा ऐलान कर दे कि हर एक शेयर पर आपको 23 नए शेयर मिलेंगे, तो चर्चा होना लाजमी है।
यही वजह है कि यह शेयर अचानक रिटेल निवेशकों की नजरों में आ गया है। सोशल मीडिया से लेकर स्टॉक मार्केट तक, हर जगह इसी बोनस इश्यू की बातें हो रही हैं। रिकॉर्ड डेट पास है, उत्साह चरम पर है और सवाल वही पुराना, क्या ये मौका वाकई सोने पर सुहागा है या फिर सिर्फ कुछ वक्त की चमक? छोटे दाम, बड़ा ऐलान और ढेर सारी उम्मीदें… यही इस कहानी की असली शुरुआत है।
अब बात करते हैं कंपनी के बारे में। इस कंपनी का नाम है मैग्नैनिमस ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड। यह कंपनी 10 रुपये से नीचे ट्रेड कर रही है, और अचानक सुर्खियों में इसलिए आ गई क्योंकि इसने 23:1 का बोनस इश्यू घोषित कर दिया। मतलब, हर एक शेयर पर निवेशकों को 23 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे।
बात दें कि 1985 में स्थापित मैग्नैनिमस ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड एक भारतीय नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो RBI से रजिस्टर्ड है और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराती है।
शेयरधारकों की पहचान करने की रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी 2026 रखी गई है। ये ऐलान इतना बड़ा है कि सर्कुलेशन में शेयरों की संख्या एकदम से बहुत बढ़ जाएगी। निवेशक जो इस तारीख तक शेयर रखेंगे, उन्हें ये फायदा मिलेगा। ऐसे हाई रेशियो बोनस अक्सर छोटे दाम वाले शेयरों में उत्साह जगाते हैं, और लोग इसे लेकर काफी उत्सुक हो जाते हैं।
Also Read: Bonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनस
15 दिसंबर 2025 को जयपुर स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में कंपनी की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता मैनेजिंग डायरेक्टर कुर्जीभाई रुपारेलिया ने की। शेयरधारकों ने यहां दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी। सबसे पहले कंपनी ने अपने शेयर कैपिटल की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया। ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 2.37 करोड़ रुपये से सीधे 23 करोड़ रुपये कर दिया गया, ताकि आगे चलकर कंपनी को पैसों और फंडिंग से जुड़े फैसले लेने में आसानी हो।
लेकिन असली धमाका था 23:1 रेशियो का बोनस इश्यू। शेयरधारकों ने इसे पूरे 100 प्रतिशत वोटों से पास कर दिया। ये दिखाता है कि निवेशकों का कंपनी मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है। बोनस के लिए हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई है। इससे कंपनी का इक्विटी बेस काफी मजबूत हो जाएगा।
बोनस से पहले कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 95.14 करोड़ रुपये थी और कुल शेयरों की संख्या 9,51,468 थी। बोनस इश्यू के बाद ये बढ़कर 2,283.52 करोड़ रुपये हो जाएगी, जबकि शेयरों की कुल संख्या 2,28,35,232 तक पहुंच जाएगी। इस बोनस के लिए कंपनी कैपिटल रिडेम्प्शन रिजर्व से 2,15,15,640 रुपये और फ्री रिजर्व से 19.73 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास पर्याप्त रिजर्व मौजूद थे, जिसमें प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट में बची रकम और कैपिटल रिडेम्प्शन रिजर्व में 21.88 करोड़ रुपये शामिल थे।