facebookmetapixel
कमजोर फंड की पहचान कर निवेश पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बनाएं, फिर रहें या निकलें!क्या 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूएंगी? एक्सपर्ट्स ने की बड़ी भविष्यवाणीहर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPOMarket Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजर

हर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल

Bonus Issue: यह कंपनी अचानक सुर्खियों में इसलिए आ गई क्योंकि इसने 23:1 का बोनस इश्यू घोषित कर दिया। मतलब, हर एक शेयर पर निवेशकों को 23 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे

Last Updated- December 28, 2025 | 7:14 PM IST
stock market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार की दुनिया में कभी-कभी ऐसे छोटे नाम अचानक बड़े शोर के साथ सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर निवेशक चौंक जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला है एक माइक्रो-कैप कंपनी का, जिसका शेयर चाय की एक प्याली से भी सस्ता है। आम तौर पर पेनी स्टॉक्स को लेकर निवेशक ज्यादा उम्मीद नहीं रखते, लेकिन जब कोई कंपनी अचानक ऐसा ऐलान कर दे कि हर एक शेयर पर आपको 23 नए शेयर मिलेंगे, तो चर्चा होना लाजमी है।

यही वजह है कि यह शेयर अचानक रिटेल निवेशकों की नजरों में आ गया है। सोशल मीडिया से लेकर स्टॉक मार्केट तक, हर जगह इसी बोनस इश्यू की बातें हो रही हैं। रिकॉर्ड डेट पास है, उत्साह चरम पर है और सवाल वही पुराना, क्या ये मौका वाकई सोने पर सुहागा है या फिर सिर्फ कुछ वक्त की चमक? छोटे दाम, बड़ा ऐलान और ढेर सारी उम्मीदें… यही इस कहानी की असली शुरुआत है।

अब बात करते हैं कंपनी के बारे में। इस कंपनी का नाम है मैग्नैनिमस ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड। यह कंपनी 10 रुपये से नीचे ट्रेड कर रही है, और अचानक सुर्खियों में इसलिए आ गई क्योंकि इसने 23:1 का बोनस इश्यू घोषित कर दिया। मतलब, हर एक शेयर पर निवेशकों को 23 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। 

बात दें कि 1985 में स्थापित मैग्नैनिमस ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड एक भारतीय नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो RBI से रजिस्टर्ड है और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराती है।

रिकॉर्ड डेट पर क्या है अपडेट?

शेयरधारकों की पहचान करने की रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी 2026 रखी गई है। ये ऐलान इतना बड़ा है कि सर्कुलेशन में शेयरों की संख्या एकदम से बहुत बढ़ जाएगी। निवेशक जो इस तारीख तक शेयर रखेंगे, उन्हें ये फायदा मिलेगा। ऐसे हाई रेशियो बोनस अक्सर छोटे दाम वाले शेयरों में उत्साह जगाते हैं, और लोग इसे लेकर काफी उत्सुक हो जाते हैं।

Also Read: Bonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनस

EGM में मिली हरी झंडी, बड़ा फैसला पास

15 दिसंबर 2025 को जयपुर स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में कंपनी की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता मैनेजिंग डायरेक्टर कुर्जीभाई रुपारेलिया ने की। शेयरधारकों ने यहां दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी। सबसे पहले कंपनी ने अपने शेयर कैपिटल की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया। ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 2.37 करोड़ रुपये से सीधे 23 करोड़ रुपये कर दिया गया, ताकि आगे चलकर कंपनी को पैसों और फंडिंग से जुड़े फैसले लेने में आसानी हो।

लेकिन असली धमाका था 23:1 रेशियो का बोनस इश्यू। शेयरधारकों ने इसे पूरे 100 प्रतिशत वोटों से पास कर दिया। ये दिखाता है कि निवेशकों का कंपनी मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है। बोनस के लिए हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई है। इससे कंपनी का इक्विटी बेस काफी मजबूत हो जाएगा।

बोनस से पहले कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 95.14 करोड़ रुपये थी और कुल शेयरों की संख्या 9,51,468 थी। बोनस इश्यू के बाद ये बढ़कर 2,283.52 करोड़ रुपये हो जाएगी, जबकि शेयरों की कुल संख्या 2,28,35,232 तक पहुंच जाएगी। इस बोनस के लिए कंपनी कैपिटल रिडेम्प्शन रिजर्व से 2,15,15,640 रुपये और फ्री रिजर्व से 19.73 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास पर्याप्त रिजर्व मौजूद थे, जिसमें प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट में बची रकम और कैपिटल रिडेम्प्शन रिजर्व में 21.88 करोड़ रुपये शामिल थे।

First Published - December 28, 2025 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट