अगले हफ्ते शेयर बाजार में कुछ हलचल जरूर देखने को मिल सकती है। वजह कोई तिमाही नतीजा या बड़ा सौदा नहीं, बल्कि दो कंपनियों का स्टॉक स्प्लिट है। जब शेयर की फेस वैल्यू घटती है और शेयरों की संख्या बढ़ती है, तो निवेशकों की दिलचस्पी अपने आप बढ़ जाती है। इसी कड़ी में A-1 Ltd और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं। दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय कर दी है।
A-1 Ltd ने अपने शेयरधारकों को स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देने का फैसला किया है। कंपनी का स्टॉक स्प्लिट 31 दिसंबर 2025 को होगा। इसी दिन इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट भी तय की गई है।
कंपनी अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि जिन निवेशकों के पास पहले एक शेयर था, स्टॉक स्प्लिट के बाद उनके पास 10 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, कुल निवेश की वैल्यू पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा।
Also Read: MCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वाली
स्टॉक स्प्लिट का मकसद आमतौर पर शेयर को छोटे निवेशकों के लिए सुलभ बनाना होता है। फेस वैल्यू कम होने से शेयर की कीमत भी एडजस्ट होती है, जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद रहती है। A-1 Ltd का यह कदम भी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें ही इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।
दूसरी कंपनी है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX), जो देश का जाना-माना कमोडिटी एक्सचेंज है। MCX ने स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट 2 जनवरी 2026 तय की है और यही इसकी रिकॉर्ड डेट भी होगी।
MCX अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने जा रहा है। यानी 1 शेयर के बदले निवेशकों के पास अब 5 शेयर हो जाएंगे।
MCX के शेयर पहले से ही बाजार में चर्चा में रहते हैं और स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद निवेशकों की नजरें इस पर और ज्यादा टिक गई हैं। आमतौर पर ऐसे कॉरपोरेट एक्शन से ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ता है, क्योंकि कम फेस वैल्यू वाले शेयर ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि स्टॉक स्प्लिट से कंपनी की मार्केट कैप या निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता।
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दोनों ही मामलों में निवेशकों के लिए सबसे अहम तारीख रिकॉर्ड डेट है, क्योंकि उसी के आधार पर तय होता है कि किसे स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा। अगले हफ्ते बाजार में इन दोनों शेयरों पर खास नजर बनी रह सकती है।