आपका पैसा

Aadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचान

UIDAI की बायोमेट्रिक लॉक सुविधा से Aadhaar की सुरक्षा और पहचान की चोरी से बचाव संभव।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 27, 2025 | 4:40 PM IST

आधार कार्ड के इस्तेमाल को और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा शुरू की है। इस फीचर के जरिए अब कोई भी व्यक्ति आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। बायोमेट्रिक लॉक लगाने के बाद आपकी उंगलियों के निशान या आंखों की पहचान का इस्तेमाल केवल आपकी अनुमति से ही संभव होगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो बार-बार अपने आधार नंबर या कॉपी को साझा करते हैं।

बायोमेट्रिक लॉक लगाने का तरीका

UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘Lock/Unlock Biometrics’ सेक्शन में जाने के बाद आप यह सुविधा सक्रिय कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना नाम, वर्चुअल आईडी (VID), पिन कोड और कैप्चा डालना होगा। इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें। वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा और आपकी पहचान पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी।

आधार अपडेट करना भी जरूरी

UIDAI का कहना है कि आधार से जुड़ी जानकारी को समय-समय पर अपडेट रखना बेहद जरूरी है। खासकर उन बच्चों के लिए जिनका बायोमेट्रिक डेटा बदल सकता है या जिन्होंने पिछले 10 साल में आधार अपडेट नहीं कराया है। सही और अपडेटेड जानकारी होने से न केवल आपकी पहचान सुरक्षित रहती है, बल्कि आधार से जुड़ी सभी सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं भी सुचारू रूप से मिलती हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि बायोमेट्रिक लॉक सुविधा उन लोगों के लिए सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से चिंतित रहते हैं। UIDAI इस सुविधा के जरिए आधार का गलत इस्तेमाल होने से रोकने और नागरिकों की पहचान को सुरक्षित रखने पर जोर दे रहा है।

First Published : December 27, 2025 | 4:35 PM IST