Representative Image
कनाडा के परिवहन विभाग ट्रांसपोर्ट कनाडा ने एयर इंडिया को कड़ी चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि अगर शराब से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया गया, तो एयर इंडिया के उड़ान अधिकार रद्द या निलंबित किए जा सकते हैं।
यह चेतावनी उस घटना के बाद दी गई है, जिसमें 23 दिसंबर को वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक पायलट को उड़ान से पहले गिरफ्तार किया गया। पायलट दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की दैनिक उड़ान की तैयारी कर रहा था।
रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के अनुसार, उन्हें एयरलाइन के एक क्रू मेंबर को लेकर चिंता की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जाएगी।
Also Read: Apple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार
वैंकूवर एयरपोर्ट की प्रवक्ता ने कहा कि इस वजह से वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली उड़ान कई घंटों की देरी से रवाना हुई, लेकिन बाद में सुरक्षित रूप से उड़ान भर ली। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक, यह उड़ान दोपहर 3 बजे रवाना होनी थी, लेकिन रात करीब 10 बजे उड़ान भर सकी।
ट्रांसपोर्ट कनाडा ने अपने बयान में कहा कि एयर इंडिया की नियामकीय निगरानी की मुख्य जिम्मेदारी भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की है। साथ ही, कनाडा और भारत के विमानन अधिकारियों के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई पर काम किया जाएगा।
कनाडा के विमानन नियमों के अनुसार, कोई भी पायलट या क्रू सदस्य शराब पीने के 12 घंटे के भीतर या शराब के प्रभाव में ड्यूटी नहीं कर सकता। एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना होता है कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी पूरी तरह फिट हों।
नियमों का उल्लंघन होने पर एयरलाइन के खिलाफ उड़ान दस्तावेज निलंबित या रद्द किए जा सकते हैं और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। एयर इंडिया की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।