आपका पैसा

2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेताया

रॉबर्ट कियोसाकी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर बताया है और चीन को सबसे नाजुक कड़ी मानते हुए उन्होंने एक अप्रत्याशित घटना से बड़े संकट की आशंका जताई है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 03, 2026 | 5:46 PM IST

मशहूर किताब’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एडवायजर रॉबर्ट कियोसाकी ने नए साल की शुरुआत में ही सबको चौंका दिया। बीते दिनों उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली, जिसमें पहले तो अपने फॉलोअर्स का शुक्रिया अदा किया, लेकिन जल्दी ही बात अर्थव्यवस्था की कमजोर नींव पर आ गई। 

कियोसाकी ने इस पोस्ट में दावा किया कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, और खासकर चीन की हालत सबसे ज्यादा नाजुक है।

उन्होंने लिखा कि दुनिया को बस एक छोटे से ‘इवेंट’ की जरूरत है, जो सब कुछ उलट-पुलट कर देगा। जैसे 1914 में आर्चड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या ने पहला विश्व युद्ध शुरू कर दिया था। उनका मानना है कि आज की स्थिति में भी कोई अप्रत्याशित घटना बाजारों को संकट में धकेल सकती है। 

गौरतलब है कि कियोसाकी पिछले दस सालों से बाजार की उतार-चढ़ाव वाली स्थितियों में इसी तरह की भविष्यवाणियां करते आए हैं।

Also Read: Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयर

संकट में अमीर बनने का मौका भी!

कियोसाकी की नजर में हर बड़ा आर्थिक संकट सबके लिए एक जैसा नहीं होता। उन्होंने पोस्ट में साफ कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ियों में ज्यादातर लोग गरीब हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग और अमीर बन जाते हैं। यही वजह है कि वे इसे सिर्फ खतरे के रूप में नहीं देखते, बल्कि तैयार रहने वालों के लिए बड़ा अवसर मानते हैं।

उनका पुराना नजरिया यही रहा है कि कर्ज, उधार और राजनीतिक तनाव जैसी चीजें हालात को इतना नाजुक बना देती हैं कि कोई छोटा झटका भी बड़ा धमाका कर सकता है। पोस्ट में उन्होंने कोई खास आंकड़े तो नहीं दिए, लेकिन उनकी बातें आज की चिंताओं से जुड़ती हैं – जैसे चीन में सुस्त पड़ती रफ्तार, दुनिया भर में बढ़ता कर्ज और भू-राजनीतिक झगड़े।

कियोसाकी की ये पोस्ट शुक्रगुजारियों से शुरू हुई थी, लेकिन जल्दी ही संकट की बातों पर पहुंच गई। वे हमेशा से रिटेल निवेशकों को यही समझाते हैं कि मुश्किल वक्त में संपत्ति सस्ते में खरीदकर फायदा उठाया जा सकता है, जबकि बाकी लोग अपनी पूंजी बचाने में ही लगे रहते हैं। उनकी ये सोच ही उन्हें इतना लोकप्रिय बनाती है।

First Published : January 3, 2026 | 5:46 PM IST