आपका पैसा

Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

क्रेडिट स्कोर को बेहतर रखने के लिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो को 30% तक सीमित रखना जरूरी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 03, 2026 | 6:07 PM IST

अधिकतर लोग सोचते हैं कि क्रेडिट स्कोर सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने अपनी ईएमआई या क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाया या नहीं। हालांकि यह जरूरी है, लेकिन एक और फैक्टर भी है जो स्कोर को प्रभावित करता है। इसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कहते हैं।

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो क्या है

यह बताता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट में से कितना पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप हर महीने अपनी पूरी लिमिट खर्च कर देते हैं तो बैंक इसे जोखिम भरा मानता है और आपका स्कोर गिर सकता है।

कैसे निकालते हैं

इसके लिए आपके सभी क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट और उस पर खर्च की गई रकम देखी जाती है।
उदाहरण के लिए, अगर आपके दो कार्ड की कुल लिमिट 3 लाख रुपये है और आपने 90 हजार रुपये खर्च किए, तो यूटिलाइजेशन रेशियो 30% होगा। अगर खर्च 2.25 लाख रुपये हो गया तो रेशियो 75% हो जाएगा, जो स्कोर के लिए नुकसानदेह है।

स्कोर पर असर क्यों पड़ता है

पेमेंट हिस्ट्री धीरे-धीरे बनती है, लेकिन क्रेडिट यूटिलाइजेशन एक महीने में अचानक बदल सकता है। यदि किसी महीने आप ज्यादा खर्च कर लेते हैं और लिमिट का 80-90% इस्तेमाल कर लेते हैं, तो उस महीने आपका स्कोर गिर सकता है।

कितना इस्तेमाल करना चाहिए

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कुल क्रेडिट लिमिट का 30% तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप होम लोन या कोई बड़ा लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ महीनों के लिए इसे 10-15% तक सीमित रखना बेहतर होता है।

यूटिलाइजेशन कम रखने के आसान तरीके

  1. खर्च बांटें
    अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो खर्च को सभी कार्ड्स में बराबर बांटें।

  2. क्रेडिट लिमिट बढ़वाएं
    बैंक से क्रेडिट लिमिट बढ़वाने पर आपका यूटिलाइजेशन रेशियो अपने आप कम हो जाएगा।

  3. पुराना कार्ड बंद न करें
    कार्ड बंद करने से कुल क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है और रेशियो बढ़ सकता है।

क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए यह छोटा लेकिन अहम फैक्टर बहुत मायने रखता है। इसका ध्यान रखकर आप आसानी से अपने स्कोर को बेहतर बना सकते हैं।

First Published : January 3, 2026 | 6:07 PM IST