Representative Image
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दो संस्थाओं के पूर्व प्रवर्तकों के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की जानकारी दी है। पीएनबी ने शुक्रवार को यह बात कही।
इनमें 1,241 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा श्रेय इक्विपमेंट फाइनैंस लिमिटेड का खाता और श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस लिमिटेड का 1,193 करोड़ रुपये का ऋण खाता शामिल हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार सरकार नियंत्रित पीएनबी ने पूरी बकाया रकम के लिए प्रावधान किए हैं।
पीएनबी ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,904 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ अर्जित (14 प्रतिशत बढ़ोतरी) किया। पीएनबी ने बीएसई को उपलब्ध कराई जानकारी में कहा कि उसे साल भर पहले समान अवधि में 4,303 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस 1989 में निर्माण उपकरण के लिए ऋण देने के कारोबार में उतरी थी। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (एनएआरसीएल) द्वारा समाधान योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद कंपनी के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया था।
इस योजना पर अगस्त, 2023 में एनसीएलटी ने मुहर लगाई थी। वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर में पीएनबी का परिचालन लाभ 7,227 करोड़ रुपये और अप्रैल-सितंबर अवधि में 14,308 करोड़ रुपये था। इनमें सालाना आधार पर क्रमशः 5.46 प्रतिशत और 6.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।