facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Upcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPO

2025 के शानदार प्रदर्शन के बाद 2026 में भी कई बड़े ब्रांड्स IPO लाने की तैयारी में हैं, जहां जोर सेक्टर ट्रेंड से ज्यादा कंपनी के आकार और ब्रांड पहचान पर होगा

Last Updated- December 28, 2025 | 4:21 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जब 2025 अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ विदा लेने की तैयारी में है, तब शेयर बाजार के गलियारों में 2026 को लेकर नई हलचल महसूस होने लगी है। प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर वही पुरानी रौनक लौटती दिख रही है, जहां नए नाम, बड़े ब्रांड और चर्चित कंपनियां निवेशकों का ध्यान खींचने को तैयार हैं।

आने वाला साल सिर्फ IPO की संख्या के लिए नहीं, बल्कि उनके कद और पहचान के लिए भी खास माना जा रहा है। टेलीकॉम, डिजिटल पेमेंट, ई-कॉमर्स और कंज्यूमर ब्रांड्स से लेकर स्टॉक एक्सचेंज और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म तक, अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही हैं।

हालांकि, अभी कई प्रक्रियाएं बाकी हैं और मंजूरियों का इंतजार जारी है, लेकिन संकेत साफ हैं कि 2026 में लिस्टिंग का खेल सिर्फ सेक्टर ट्रेंड पर नहीं, बल्कि स्केल और ब्रांड वैल्यू पर ज्यादा टिका होगा। निवेशकों के लिए यह दौर उत्सुकता और उम्मीदों से भरा नजर आ रहा है।

2026 के बड़े IPO, जो सबकी नजरों में

रिलायंस जियो का IPO भारतीय बाजार की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक होने वाला है। मुकेश अंबानी ने पहले ही संकेत दे दिया था कि लिस्टिंग 2026 की पहली छमाही में हो सकती है, हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तारीख या स्ट्रक्चर की घोषणा नहीं की है।

फ्लिपकार्ट भी लिस्टिंग के करीब पहुंच गया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने ग्रुप की कई इकाइयों के मर्जर को मंजूरी दे दी है। ये रिस्ट्रक्चरिंग कंपनी का डोमिसाइल भारत शिफ्ट करने के लिए की जा रही है, जो IPO की तैयारी का बड़ा संकेत माना जा रहा है। फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कब बाजार में आएगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का IPO लंबे समय से अटका हुआ है। कई गवर्नेंस और कंप्लायंस मुद्दे सुलझा लिए गए हैं, लेकिन मार्केट रेगुलेटर से अप्रूवल अभी बाकी है। लिस्टिंग का टाइमलाइन अभी तय नहीं हुआ है।

PhonePe ने SEBI के साथ कॉन्फिडेंशियल तरीके से ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। वॉलमार्ट बैक्ड ये पेमेंट्स कंपनी इश्यू का साइज या टाइमिंग अभी घोषित नहीं किया है।

Also Read: Zepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारी

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो भी रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO पेपर्स फाइल करने की तैयारी में है। कंपनी ने प्राइसिंग, इश्यू साइज या टाइमलाइन पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

OYO चलाने वाली ओरावेल स्टेज कंपनी शेयरहोल्डर्स से फ्रेश पब्लिक इश्यू के लिए अप्रूवल मांग रही है। लिस्टिंग की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।

बोट के पैरेंट इमेजिन मार्केटिंग ने SEBI के साथ अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं। IPO में फ्रेश शेयर्स और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे, लेकिन आधिकारिक टाइमलाइन नहीं बताया गया है।

हीरो फिनकॉर्प ने भी पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं और रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतजार कर रहा है।

लाइन में लगी दूसरी कंपनियां

इन बड़े नामों के अलावा कुछ कंपनियां पहले ही रेगुलेटरी अप्रूवल ले चुकी हैं और सही मार्केट विंडो का इंतजार कर रही हैं। फ्रैक्टल एनालिटिक्स और क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी को SEBI की मंजूरी मिल चुकी है। SBI म्यूचुअल फंड और प्रेस्टीज होस्पिटैलिटी वेंचर्स भी 2026 में लिस्टिंग की योजना बना रहे हैं।

First Published - December 28, 2025 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट