Upcoming NFOs: अगर आप भी म्युचुअल फंड की नई स्कीम में निवेश करते है तो यह खबर आपके लिए हैं। अगले कुछ दिनों में कुल 9 न्यू फंड ऑफर (NFOs) खुलने जा रहे है। निवेशक 11 सितंबर से 17 अक्टूबर तक इन एनएफओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। ये नए फंड अलग-अलग थीम, कैटेगरी और निवेश उद्देश्यों के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
कोटक निफ्टी 200 मोमेंटम 30 ईटीएफ एक ओपन एंडेड इक्विटी लार्ज एंड मिड कैप फंड है। यह फंड 22 सितंबर, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 6 अक्टूबर, 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं। इस फंड का एग्जिट लोड भी जीरो है यानी आप जब चाहें तब पैसा निकाल सकते हैं।
देवेंदर सिंघल, अभिशेक बिसेन, सतीश डोंडापति इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क Nifty 200 Momentum 30 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
Also Read: Baroda BNP Paribas की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.58 करोड़ का फंड; कहां लगा है पैसा?
जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड को लेकर बाजार में बहुत ज्यादा चर्चा है। निवेशक लंबे समय से इस नए फंड के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। यह फंड 23 सितंबर, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 7 अक्टूबर, 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें SIP की भी सुविधा है। इस फंड में मिनिमम 500 रुपये से SIP की जा सकती है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं। इस फंड का एग्जिट लोड भी जीरो है यानी आप जब चाहें तब पैसा निकाल सकते हैं।
तन्वी कचेरिया और सलिल चौधरी इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
म्युचुअल फंड बाजार में द वेल्थ कंपनी चार नए फंड के साथ डेब्यू करने जा रही है। यह नया फंड हाउस अगले सप्ताह फ्लेक्सी कैप, आर्बिट्राज, थीमैटिक और एक लिक्विड फंड लेकर आ रहा है।
The Wealth Company Flexi Cap Fund
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 30 दिनों से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्कोमीटर : बहुत ज्यादा जोखिम
फंड मैनेजर : अपर्णा शंकर, उमेश शर्मा और वरुण नानावटी
Also Read: Tata AMC का डायनेमिक इक्विटी फंड, $500 से निवेश शुरू; इस स्कीम में कौन लगा सकता है पैसा?
The Wealth Company Ethical Fund
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 30 दिनों से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Shariah TRI
रिस्कोमीटर : बहुत ज्यादा जोखिम
फंड मैनेजर : अपर्णा शंकर
The Wealth Company Arbitrage Fund
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : हाइब्रिड आर्बिट्राज
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 7 दिनों से पहले भुनाने पर 0.25%
बेंचमार्क : NIFTY 50 Arbitrage TRI
रिस्कोमीटर : कम जोखिम
फंड मैनेजर : अपर्णा शंकर और रौहक शाह
The Wealth Company Liquid Fund
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : डेट लिक्विड फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम निवेश : 1,000 रुपये
बेंचमार्क : NIFTY Liquid Index A-I
रिस्कोमीटर : लो टु मॉडरेट
फंड मैनेजर : उमेश शर्मा और वरुण नानावटी
इस फंड का एग्जिट लोड
1 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0070%
2 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0065%
3 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0060%
4 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0055%
5 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0050%
6 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0045%
डीएसपी निफ्टी500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 ईटीएफ एक ओपन एंडेड इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड है। यह फंड 25 सितंबर, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 6 अक्टूबर, 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं। इस फंड का एग्जिट लोड भी जीरो है।
अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क Nifty500 Flexicap Quality 30 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
Also Read: अगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ा
इन्वेस्को इंडिया कंजम्पशन फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक कैप फंड है। यह फंड 3 अक्टूबर, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 17 अक्टूबर, 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। इस फंड में निवेशक मिनिमम 1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं। हालांकि 3 महीने से पहले निवेश भुनाने पर 0.5% का एग्जिट लोड देना होगा।
मनीष पोद्दार और अमित गनात्रा इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY India Consumption TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कॉन्ग्लोमेरेट फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक कैप फंड है। यह फंड 3 अक्टूबर, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 17 अक्टूबर, 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। इस फंड में निवेशक मिनिमम 1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं। हालांकि एक साल से पहले निवेश भुनाने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।
ललित कुमार इस स्कीम के फंड मैनजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE Select Business Groups है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की जानकारी दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)