facebookmetapixel
देश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमति

Top-5 NPS Funds: 5 साल में दिया सालाना 20% तक रिटर्न, पैसा हुआ डबल

NPS सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बाजार आधारित पेंशन स्कीम है। इसका मकसद निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय और आर्थिक सुरक्षा देना है।

Last Updated- August 27, 2025 | 5:49 PM IST
NPS Fund

NPS Top-5 Funds: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की टियर 1 इक्विटी प्लान में शामिल म्युचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले कुछ साल में शानदार रिटर्न दिया है। टियर 1 इक्विटी प्लान के तहत शुरू किए गए 7 में से 5 फंड्स ने बाजार में पांच   साल या उससे ज्यादा का सफर तय कर लिया है। इनमें से टॉप-5 फंड ने पिछले 5 साल में लगभग 18 – 20% का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है। बाकी के दो फंड्स ने भी 17% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इन फंड्स में SIP करने वाले निवेशकों का भी पैसा हर साल 13-15% की दर से बढ़ा है। NPS सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बाजार आधारित पेंशन स्कीम है। इसका मकसद निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय और आर्थिक सुरक्षा देना है।

NPS Top-5 Funds: 5 साल में पैसा डबल

(NPS) की टियर 1 इक्विटी प्लान में शामिल टॉप-5 फंड ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इन फंड्स ने पिछले पांच साल में  लगभग 20% का रिटर्न दिया है। यदि किसी निवेशक ने इन फंड्स की शुरुआत में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उनके फंड की कुल वैल्यू 2.45 लाख रुपये से ज्यादा होती।

फंड का नाम एनुअल रिटर्न (%)  फंड की लंपसम वैल्यू (लाख में) SIP रिटर्न (%)  फंड की SIP वैल्यू (3,000 मंथली SIP पर) एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करोड़ में
UTI Pension Fund 19.66 ₹2,45,327 15.88 ₹2,67,757 4,677
Kotak Pension Fund 19.53 ₹2,43,997 16.07 ₹2,69,009 3,220
ICICI Prudential Pension Fund 19.44 ₹2,43,080 15.38 ₹2,64,487 21,864
LIC Pension Fund 19.00 ₹2,38,635 14.59 ₹2,59,394 6,830
HDFC Pension Fund 18.57 ₹2,34,355 14.69 ₹2,60,034 60,643
Aditya Birla Sun Life Pension Scheme 17.38 ₹2,22,828 13.82 ₹2,54,515 1,790
SBI Pension Fund 17.15 ₹2,20,654 12.99 ₹2,49,349 23,352

स्त्रोत: वैल्यू रिसर्च (रिटर्न 26 अगस्त 2025 के NAV पर आधारित है।)

Also Read: Canara Robeco की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.36 करोड़; जानें कहां लगा है पैसा

SIP पर भी मिला शानदार रिटर्न

बाजार में पांच साल का सफर तय करने वाले NPS के सभी इक्विटी स्कीम्स ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने वाले निवेशकों को लगभग 13% -16% का एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया हैं। इन फंड्स में मंथली 3,000 रुपये SIP करने वाले निवेशकों की मौजूदा फंड वैल्यू 2.49 लाख रुपये से लेकर 2.68 लाख रुपये तक होती।

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) क्या है?

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बाजार आधारित पेंशन स्कीम है। यह स्कीम आपको रिटायरमेंट के बाद के सालों के लिए बचत करने का अवसर देती है। साथ ही, यह स्कीम आपको टैक्स बेनिफिट भी ऑफर करती है। NPS पेंशन फंड रेगुलेटर और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा रेगुलेटेड है। यह स्कीम सैलरीड और स्व-रोजगार (self employed) दोनों व्यक्तियों के लिए है।

NPS का बड़ा फायदा इसके टैक्स-सेविंग बेनिफिट हैं। साथ ही NPS में किए गए योगदान पर आपको इनकम टैक्स में कटौती भी मिल सकती है।

Also Read: Flexi Cap Funds पर लट्टू हो रहे निवेशक, 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3.5 लाख; 25-28% तक मिला रिटर्न

NPS में निवेश करके टैक्स कैसे बचाएं?

NPS में निवेश करके आप कुल 2 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं:

धारा 80C के तहत: 1.5 लाख रुपये
धारा 80CCD(1B) के तहत: 50,000 रुपये

यह NPS को टैक्स-सेविंग के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।

कब और कैसे मिलेगा NPS में जमा पैसा?

60 की उम्र के हो जाने पर, NPS ग्राहक निम्नलिखित तरीकों से अपनी जमा राशि निकाल सकते हैं:

ग्राहक अपनी जमा की गई राशि का 60% तक एकमुश्त राशि के रूप में निकाल सकते हैं। बाकी 40% राशि आपको हर महीने पेंशन के रूप में मिलती रहेगी। कुछ शर्तों के अधीन, आंशिक निकासी की अनुमति है। बच्चों की शादी, हायर स्टडी, घर खरीदने या मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आंशिक निकासी की जा सकती है।

NPS उन व्यक्तियों के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प है जो टैक्स बेनिफिट का आनंद लेते हुए रिटायरमेंट फंड बनाना चाहते हैं।


(डिस्क्लेमर- इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, यह निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 27, 2025 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट