facebookmetapixel
सीसीआई के जांच आदेश के खिलाफ एशियन पेंट्स ने सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की याचिकाSEBI ने स्टॉक ब्रोकर जुर्माने की रूपरेखा मानकीकृत की, मामूली उल्लंघनों में अब सिर्फ फाइनैंशियल डिसइंसेंटिवYouTube भारत में ग्रोथ को देगा और रफ्तार, शॉपिंग फीचर और क्रिएटर साझेदारी से बढ़ेगा कारोबारभारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा उद्योग व्यापार सम्मेलन में समुद्री खतरों से लड़ने और क्वांटम तकनीक पर चर्चावैश्विक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस वृद्धि को रफ्तार देगा भारत : एरिक्सनभारत-अफगान रिश्तों में नई गर्माहट: तालिबान ने भारतीय खनन कंपनियों को दिया निवेश का न्योताकोटक ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश अस्थायी रूप से रोका, निवेशकों को दी नई सलाह!सितंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश घटा, लेकिन SIP और ETF ने निवेशकों का भरोसा रखा कायमSEBI बोर्ड में दो पूर्णकालिक सदस्यों के पद खाली, नीतिगत गति और जांच प्रक्रिया पर असरकेवल लचीलापन ही नहीं, अर्थव्यवस्था के स्थिर बढ़ोतरी के लिए कड़े सुधारों की जरूरत

Flexi Cap Funds पर लट्टू हो रहे निवेशक, 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3.5 लाख; 25-28% तक मिला रिटर्न

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने जुलाई में सेक्टोरल फंड्स के बाद सबसे ज्यादा निवेश फ्लेक्सी कैप फंड्स में आया। निवेशकों ने इन फंड्स में 7,654 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Last Updated- August 18, 2025 | 5:39 PM IST
Top- 5 Flexi Cap Funds

Top-5 Flexi Cap Funds: शेयर बाजार इस समय टैरिफ वॉर और जिओपॉलिटिकल टेंशन जैसी चुनौतियों के बीच भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। ऐसे में निवेशकों ने सुरक्षित माने जाने वाले फ्लेक्सी कैप फंड की और रुख किया। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने जुलाई में सेक्टोरल फंड्स के बाद सबसे ज्यादा निवेश फ्लेक्सी कैप फंड्स में आया। निवेशकों ने इन फंड्स में 7,654 करोड़ रुपये का निवेश किया। फ्लेक्सी कैप फंड्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कैटेगरी के फंड्स ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न मिला है। फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स ने बीते 5 साल में 25-28% सालाना रिटर्न दिया है।

5 साल में 3 गुना बढ़ी वेल्थ

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप फंड्स की टॉप 5 स्कीम्स में एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड, बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड, जेएम फ्लेक्सी कैप फंड और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं। इन फंड्स ने बीते 5 साल में 25-28% का रिटर्न दिया है। इन फंड्स ने बीते 5 साल में निवेशकों की वेल्थ को तीन गुना बढ़ाया है।

Scheme Return on 5 Year (%) Fund Value in lakh
HDFC Flexi Cap Fund 28.48 ₹3.50
Quant Flexi Cap Fund 28.35 ₹3.48
Bank of India Flexi Cap Fund 27.11 ₹3.32
JM Flexicap Fund 26.59 ₹3.25
Franklin India Flexi Cap Fund 25.34 ₹3.09

( सोर्स- AMFI, स्कीम्स का रिटर्न 14 अगस्त 2025 की NAV के आधार पर।)

Also Read: JioBlackRock और Capitalmind के बाद फ्लेक्सी कैप में आ रहा एक और नया फंड, चेक करें डिटेल

उदाहरण से समझते हैं- एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते पांच साल में 28.48% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 3.5 लाख रुपये हो गई होती। हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि म्युचुअल फंड में पिछला रिटर्न कभी भी भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर रिटर्न पर होता है।

फ्लेक्सी कैप फंड क्या है?

फ्लेक्सी कैप फंड्स एक तरह के इक्विटी म्युचुअल फंड हैं, जहां फंड मैनेजर को किसी एक मार्केट कैप (लार्ज, मिड या स्मॉल) तक सीमित नहीं रखा जाता। फंड मैनेजर के पास पूरी आजादी होती है कि वह बदलते बाजार के हिसाब से पोर्टफोलियो को एडजस्ट कर सकते है। यह कैटेगरी निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए काफी अच्छी है क्योंकि इसमें अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश की फ्लेक्सिबिलिटी होती है।


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 18, 2025 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट