NFO Opens Today: अगर आप NFO (New Fund Offer) में निवेश करना चाहते हैं, तो आज यानी सोमवार को 6 नई म्यूचुअल फंड योजनाएं सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई हैं। ये योजनाएं आपके पोर्टफोलियो को नई दिशा और बेहतर संभावनाएं दे सकती हैं।
चाहे आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हों या उच्च रिटर्न पाना चाहते हों, इन नई फंड ऑफरिंग्स (NFO) में हर निवेशक के लिए कुछ खास विकल्प मौजूद हैं। निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर सही योजना का चयन करें।
आइए जानते हैं इन नई फंड ऑफरिंग्स (NFO) के बारे में…
Angel One Mutual Fund के दो नए फंड ऑफरिंग (NFO) आज यानी 10 फरवरी को निवेश के लिए खुले हैं। ये हैं: Angel One Nifty Total Market ETF, Angel One Nifty Total Market Index Fund
इन दोनों NFO में निवेश की अंतिम तारीख 21 फरवरी है। निवेशक इन नए फंड्स में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने का मौका ले सकते हैं। जानें दोनों NFO के बारे में-
Angel One Nifty Total Market Index Fund
Angel One Mutual Fund ने Angel One Nifty Total Market Index Fund नाम से एक नया ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स को दोहराते हुए निवेशकों को रिटर्न देना है। यह फंड निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स के कुल रिटर्न को ट्रैक करेगा, हालांकि ट्रैकिंग एरर की संभावना बनी रहेगी और गारंटी नहीं दी जा सकती कि उद्देश्य पूरा होगा। इस नए फंड की शुरुआत 10 फरवरी 2025 को होगी और इसकी अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 है। इस फंड में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹1,000 है। एंट्री लोड नहीं है और एग्जिट लोड भी शून्य रखा गया है। इंडेक्स फंड कैटेगरी में आने वाला यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो अपने पोर्टफोलियो को निफ्टी के प्रदर्शन से जोड़कर लॉन्ग-टर्म लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।
Angel One Nifty Total Market ETF
Angel One Mutual Fund का नया NFO Angel One Nifty Total Market ETF आज 10 फरवरी 2025 को लॉन्च हो चुका है और इसमें निवेश की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2025 है। यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जिसका मुख्य उद्देश्य Nifty Total Market Index को ट्रैक करना है और उसी के अनुरूप निवेशकों को रिटर्न प्रदान करना है। हालांकि, इसमें थोड़ी ट्रैकिंग एरर हो सकती है।
इस स्कीम में निवेश के लिए न्यूनतम राशि ₹1,000 रखी गई है। इसमें एंट्री लोड नहीं है और एग्जिट लोड भी शून्य रखा गया है। यह NFO उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो बाजार के व्यापक रिटर्न का फायदा उठाना चाहते हैं और लॉन्ग-टर्म निवेश की योजना बना रहे हैं।
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने निप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड (Nippon India Active Momentum Fund) नाम से नया NFO लॉन्च किया है, जो 10 फरवरी 2025 से खुला है और 24 फरवरी 2025 को बंद होगा। इस फंड का उद्देश्य लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। इसके लिए यह फंड एक विशेष क्वांटिटेटिव मॉडल के आधार पर चुने गए इक्विटी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा, जिससे बेहतर रिटर्न का मौका मिल सके। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी में आती है। निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम राशि ₹500 तय की गई है और उसके बाद ₹1 के गुणक में निवेश किया जा सकता है। अगर निवेशक 1 साल के भीतर अपनी यूनिट्स रिडीम या स्विच करते हैं, तो 1% एग्जिट लोड देना होगा, लेकिन 1 साल के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा। यह फंड उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो लॉन्ग-टर्म में पूंजी वृद्धि चाहते हैं।
Edelweiss Mutual Fund ने आज, 10 फरवरी 2025 को अपना नया NFO Edelweiss CRISIL IBX AAA Bond NBFC HFC Jun 2027 Index Fund सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। यह फंड AAA रेटेड NBFC और HFC कंपनियों के बॉन्ड्स में निवेश करेगा, जिनकी मैच्योरिटी जून 2027 या उससे पहले की होगी। इस फंड का लक्ष्य CRISIL-IBX AAA NBFC-HFC Index – Jun 2027 को ट्रैक करना है। हालांकि, निवेश पर रिटर्न की गारंटी नहीं दी गई है।
यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है और इसका सब्सक्रिप्शन 17 फरवरी 2025 को बंद होगा। इसमें निवेश की न्यूनतम राशि ₹100 है। अगर 30 दिनों के अंदर पैसा निकाला जाता है, तो 0.10% एग्जिट लोड लगेगा, जबकि 30 दिनों के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं होगा।
निवेशक इस फंड में कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न के लिए निवेश पर विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टैक्स सेविंग्स के साथ अच्छा रिटर्न! ELSS में मिल सकता है डबल फायदा, निवेश से पहले समझें रिस्क-रिटर्न की हर बारीकी
Union Mutual Fund के दो नए फंड ऑफरिंग (NFO) आज यानी 10 फरवरी से निवेश के लिए उपलब्ध हैं:
जानें इन दोनों नई स्कीम्स के बारे में-
Union Gold ETF
Union Mutual Fund का नया NFO Union Gold ETF आज यानी 10 फरवरी 2025 से निवेश के लिए खुल गया है। यह एक ओपन-एंडेड गोल्ड ETF है, जिसका मकसद फिजिकल गोल्ड की घरेलू कीमतों के अनुसार रिटर्न जनरेट करना है, हालांकि ट्रैकिंग एरर हो सकता है। इस NFO में 17 फरवरी 2025 तक निवेश किया जा सकता है। NFO के दौरान कम से कम ₹1,000 का निवेश जरूरी है। गोल्ड में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Mutual Fund SIP में करना चाहते हैं निवेश? जानें SIP Calculator कैसे करता है काम और क्या है इसका फॉर्मूला
Union Gold ETF Fund of Fund
Union Mutual Fund का नया NFO Union Gold ETF Fund of Fund आज, 10 फरवरी 2025 को निवेश के लिए खुल गया है। इस फंड का उद्देश्य Union Gold ETF में निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी बढ़ाने का है, हालांकि इस बात की गारंटी नहीं है कि लक्ष्य पूरा होगा। ये एक ओपन-एंडेड फंड है और इसकी कैटेगरी FoF (Fund of Fund) डोमेस्टिक है। इस NFO में निवेश की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2025 है। निवेशक कम से कम ₹1,000 से इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं।
ध्यान दें: नए NFO में निवेश करने से पहले अपनी जोखिम क्षमता, निवेश अवधि और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सही योजना का चुनाव करें। उपरोक्त NFOs से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए AMFI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।