facebookmetapixel
इंडिगो की रद्द उड़ानों से यात्री परेशान, ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने रिफंड और रीशेड्यूलिंग में बढ़ाई मददप्राडा के साथ कारीगरों की जुगत, दुनिया भर में गूंजेगी कोल्हापुरी की धमकपीयूष गोयल की दो टूक: अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कोई तय समय-सीमा नहीं, बातचीत बिना दबाव के आगे बढ़ेगीइंडिगो ने उड़ान रद्द और देरी से प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का वाउचर देने का किया ऐलानअब मे​क्सिको का 50% टैरिफ, 1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें; निर्यातकों की बढ़ेगी मु​श्किलसंसदीय समिति की सिफारिश: भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स के विकास तेज होएजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने 2028 तक प्रीमियम आय ₹4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखाछोटे शहरों में बिकीं 62% नई हेल्थ बीमा पॉलिसियां, महानगरों को पछाड़ाआरबीआई ने नकद ऋण, करंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खातों के नए नियम जारी किएरूस से तेल की लोडिंग घटी, रिफाइनर सतर्क लेकिन खरीद जारी

SIP: नवंबर में आया ₹29,445 करोड़, रिटेल निवेशकों को लुभा रहे ये 7 फैक्टर्स

SIP में लगातार आ रहा पैसा एक अच्छा संकेत है और बताता है कि बाजार ऊपर-नीचे हो तो भी लंबे समय तक निवेश बनाए रखना जरूरी है ताकि अच्छी संपत्ति तैयार हो सके

Last Updated- December 11, 2025 | 4:33 PM IST
SIP

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्युचुअल फंड्स में निवेश का सबसे आसान और पसंदीदा विकल्प बन गया है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि जैसे-जैस बाजार मैच्योर हो रहा है और फाइनेंशियल लिटरेसी बढ़ रही है, वैसे-वैसे SIP पर रिटले निवेशकों का भरोसा मजबूत होता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि नवंबर में एक बार फिर SIP के जरिये निवेश रिकॉर्ड स्तर के करीब बने रहे। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने SIP इनफ्लो 29,445 करोड़ रुपये रहा। हालांकि यह आंकड़ा अक्टूबर के रिकॉर्ड 29,529 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था। अब सवाल है कि वे कौन-से फैक्टर्स हैं, जो रिटेल निवेशकों को लुभा रहे हैं। आइए इन फैक्टर्स पर करीब से एक नजर डालते हैं…

नवंबर में SIP इनफ्लो ₹29,445 करोड़

नंवबर में SIP के जरिये 29,445 करोड़ रुपये का निवेश आया। मासिक आधार (MoM) पर देखें तो इसमें 0.3 फीसदी की मामूली गिरावट आई, लेकिन सालाना आधार (YoY) पर SIP इनफ्लो में 21.7 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई।

AMFI के चीफ एग्जीक्यूटिव वेंकट चलसानी के अनुसार, इस महीने SIP में आई थोड़ी कमी सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि महीने के आखिरी दिन वीकेंड पर पड़े। इसकी वजह से कुछ निवेश की राशि दिसंबर की शुरुआत में चली गई। इसे किसी तरह की मंदी या निवेश कम होने का संकेत नहीं माना जाना चाहिए।

Also Read: नवंबर में इ​क्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश बढ़कर ₹29,911 करोड़, फ्लेक्सी कैप का दबदबा बरकरार

नवंबर में शुरू हुए 57.14 लाख नए SIP

महीने के दौरान 57.14 लाख नए SIP शुरू किए गए, जबकि 43.19 लाख SIP बंद हुए या अपनी अवधि पूरी कर चुके थे। इसके आधार पर स्टॉपेज रेशियो 75.56% रहा।

नवंबर में एक्टिव SIP खातों की संख्या 9.43 करोड़ रही, जो अक्टूबर के 9.45 करोड़ से थोड़ी कम है। महीने के दौरान SIP के तहत एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) बढ़कर 16.53 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

किस महीने कितना रहा SIP इनफ्लो

नवंबर में SIP इनफ्लो 29,445 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के रिकॉर्ड ₹29,529 करोड़ से थोड़ा कम है। अप्रैल से नवंबर तक कुल मिलाकर SIP इनफ्लो में लगभग 10.56% की वृद्धि हुई है, जो दिखाता है कि साल के दौरान खुदरा निवेशकों की भागीदारी मजबूत रही। कुल मिलाकर इनफ्लो में मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद रुझान पॉजिटव है और SIP पर भरोसा बना हुआ है।

महीना SIP निवेश (₹ करोड़ में)
April 26,632
May 26,688
June 27,269
July 28,464
August 28,265
September 29,361
October 29,529
November 29,445
स्त्रोत: AMFI

Also Read: Power of SIP: ₹2000 की मंथली SIP से बना ₹5 करोड़ का फंड, हर साल मिला 22% रिटर्न; जानें कहां होता है निवेश

रिटेल निवेशकों को लुभा रहे ये 7 फैक्टर्स

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम कहते हैं, “SIP की लोकप्रियता फाइनेंशियल लिटरेसी, आसान फिनटेक ऐप्स, बाजार की मजबूती, अनुशासित निवेश, रुपये की औसत लागत, कंपाउंडिंग और निवेश में लचीलेपन के कारण तेजी से बढ़ी है।”

बढ़ती फाइनेंशियल लिटरेसी: सोशल मीडिया, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर निवेश और ट्रेडिंग की जानकारी बढ़ने से ज्यादा लोग SIP में निवेश करने लगे हैं। AMFI, वित्तीय संस्थानों और अन्य संगठनों के अभियान से लोगों, खासकर युवा निवेशकों और छोटे शहरों में रहने वालों की वित्तीय जानकारी और समझ बढ़ी है।

डिजिटल बदलाव और फिनटेक का बढ़ना: ज़ेरोधा कॉइन, ग्रो, अपस्टॉक्स जैसी आसान और यूजर-फ्रेंडली ऐप्स ने SIP में निवेश को बहुत आसान बना दिया है।

शेयर बाजार का मजबूत प्रदर्शन: भारतीय शेयर बाजार की मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है, जिससे म्युचुअल फंड वेल्थ बनाने का भरोसेमंद तरीका बनकर उभरा है।

Also Read: 10 साल में 5 गुना रिटर्न! इन टॉप-5 वैल्यू फंड्स ने किया कमाल, क्या आपका पैसा भी इनमें लगा है?

अनुशासित निवेश: SIP से लोग नियमित रूप से निवेश करने की आदत डालते हैं, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है।

रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा: SIP के जरिए जब बाजार नीचे होता है, तो ज्यादा यूनिटें मिलती हैं। इससे कुल मिलाकर प्रति यूनिट की औसत कीमत कम हो जाती है।

कंपाउंडिंग की पावर: SIP में लगाया गया पैसा समय के साथ कंपाउंडिंग (ब्याज पर ब्याज) की ताकत से तेजी से बढ़ता है।

लचीलापन और सुविधा: SIP में निवेश की राशि, समय और अवधि आसानी से बदली जा सकती है, इसलिए यह हर तरह के निवेशकों के लिए बेहतर है।

Also Read: Top-7 Large & Mid Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख

SIP: लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने का टूल

रिटेल निवेशकों के लिए SIP लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने का सबसे पंसदीदा टूल बन गई है। मिरे असेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के हेड (डिस्ट्रीब्यूशन और स्ट्रेटेजिक अलायंस) सुरंजना बोरठाकुर ने कहा, “एक बार फिर SIP इनफ्लो मजूबत रहा। यह दिखाता है कि आम निवेशक अब ज्यादा समझदारी और अनुशासन के साथ नियमित रूप से निवेश कर रहे हैं। SIP में लगातार आ रहा पैसा एक अच्छा संकेत है और बताता है कि बाजार ऊपर-नीचे हो तो भी लंबे समय तक निवेश बनाए रखना जरूरी है ताकि अच्छी संपत्ति तैयार हो सके।”

अविसा वेल्थ क्रिएटर्स के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर आदित्य अग्रवाल ने कहा कि SIP में जो लगभग रिकॉर्ड स्तर का पैसा आया है, वह दिखाता है कि आम लोग लगातार निवेश कर रहे हैं। इससे यह भी पता चलता है कि वे लंबे समय में धीरे-धीरे पैसा बढ़ाने पर भरोसा कर रहे हैं और अनुशासन के साथ निवेश जारी रख रहे हैं।

First Published - December 11, 2025 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट