Top-5 Value Mutual Funds: जरा सोचिए, अगर आपने 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते और आज वही रकम बढ़कर 3.50 लाख से 5.16 लाख रुपये हो जाती, तो कैसा लगता? बिल्कुल सही सुना आपने। वैल्यू म्युचुअल फंड्स की कुछ बेहतरीन योजनाओं ने निवेशकों को ऐसा शानदार फायदा दिया है। इन फंड्स ने लॉन्ग टर्म में जबरदस्त बढ़त दिखाते हुए निवेशकों की दौलत में तीन से पांच गुना का इजाफा कर दिया है। हम टॉप-10 वैल्यू फंड्स की जानकारी देंगे मगर उससे पहले समझ लेते हैं कि आखिर वैल्यू फंड्स क्या होते है?
वैल्यू म्युचुअल फंड ऐसे म्युचुअल फंड होते हैं जो उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जिनकी कीमत उनके असली कीमत (इंट्रिंसिक वैल्यू) से कम होती है। यानी बाजार उन्हें अभी पूरी तरह से नहीं पहचान पाया है। ये फंड लंबी अवधि में उस बढ़त से फायदा कमाने की कोशिश करते हैं, जब बाजार किसी कंपनी के असली मूल्य को समझ लेता है।
वैल्यू फंड आम तौर पर मजबूत और स्थापित कंपनियों में निवेश करते हैं। इनमें स्थिर कमाई, अच्छा मैनजमेंट और मजबूत कैश फ्लो जैसी खूबियां होती हैं। भले ही ये कंपनियां अभी कुछ समस्याओं की वजह से कम लोकप्रिय हों, लेकिन उनके पास लॉन्ग टर्म में ग्रोथ का अच्छा मौका होता है।
Also Read: 2025 की उठापटक के बाद 2026 में क्या करें निवेशक? एक्सपर्ट्स ने बताया- ग्रोथ, रिस्क और टॉप सेक्टर पिक
1. जेएम वैल्यू फंड (डायरेक्ट प्लान)
10 साल का एनुअल रिटर्न (CAGR): 17.81%
₹1 लाख के निवेश पर 10 साल बाद रिटर्न: ₹5,15,017
एक्सपेंस रेश्यो: 0.98%
2. एचएसबीसी वैल्यू फंड (डायरेक्ट प्लान)
10 साल का एनुअल रिटर्न (CAGR): 17.60%
₹1 लाख के निवेश पर 10 साल बाद रिटर्न: ₹5,05,910
एक्सपेंस रेश्यो: 0.76%
3. बंधन वैल्यू फंड (डायरेक्ट प्लान)
10 साल का एनुअल रिटर्न (CAGR): 17.28%
₹1 लाख के निवेश पर 10 साल बाद रिटर्न: ₹4,92,311
एक्सपेंस रेश्यो: 0.69%
4. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड (डायरेक्ट प्लान)
10 साल का एनुअल रिटर्न (CAGR): 17.01%
₹1 लाख के निवेश पर 10 साल बाद रिटर्न: ₹4,81,094
एक्सपेंस रेश्यो: 0.97%
5. टाटा वैल्यू फंड (डायरेक्ट प्लान)
10 साल का एनुअल रिटर्न (CAGR): 16.94%
₹1 लाख के निवेश पर 10 साल बाद रिटर्न: ₹4,78,223
एक्सपेंस रेश्यो: 0.81%
स्त्रोत: एम्फी वेबसाइट, रिटर्न के आकंड़े 9 दिसंबर 2025 की NAV के आधार पर
Also Read: Top-7 Large & Mid Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम कहते हैं, “वैल्यू म्युचुअल फंड खास होते हैं क्योंकि ये उन शेयरों में निवेश करते हैं जो अपनी असली कीमत से कम पर ट्रेड हो रहे होते हैं, लेकिन उनकी बुनियाद यानी फंडामेंटल्स बहुत मजबूत होते हैं। ऐसे शेयर लंबे समय में अच्छा रिटर्न और स्थिरता देने की क्षमता रखते हैं। इन फंड्स को अनुभवी फंड मैनेजर्स मैनेज करते हैं, जो ऐसे शेयरों को पहचानते हैं जो मजबूत होते हुए भी कम दाम पर उपलब्ध हैं।”
वैल्यू म्युचुअल फंड में निवेश उन निवेशकों के लिए बेहतर है: