facebookmetapixel
इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंचIndia-EU FTA: समुद्री उत्पादों के लिए खुलेगा यूरोप का रास्ता, निर्यात में उछाल की उम्मीदबजट से पहले बाजार में निराशा, कमजोर कमाई और FPIs की बिकवाली से निवेशकों की उम्मीदें धुंधलीलग्जरी कारों के शौकीनों की मौज: India-EU FTA से सस्ती होंगी मर्सिडीज और BMW जैसी महंगी कारेंशराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! भारत-ईयू समझौते के बाद 150% से घटकर आधा होगा आयात शुल्कIndia-EU FTA: चीन और थाईलैंड जैसा हो जाएगा भारतीय रत्न आभूषण क्षेत्र

SEBI की फंडों के लिए क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप बाजार खोलने की तैयारी

शुक्रवार को जारी परामर्श पत्र में बाजार नियामक ने इन शर्तों एवं सीमाओं में नरमी लाने का प्रयास किया है। बाजार नियामक ने इन प्रस्तावों पर 1 जुलाई तक सुझाव मांगे हैं।

Last Updated- June 07, 2024 | 10:20 PM IST
Mutual funds

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ऐसे कदम उठाने की योजना बना रहा है जिनसे क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (CDS) बाजार में म्युचुअल फंडों (MF) की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें अधिक स्वायत्तता हासिल होगी। इन कदमों में एमएफ को विभिन्न योजनाओं में खरीदार और विक्रेता के रूप में हिस्सा लेने की अनुमति देने के प्रस्ताव शामिल हैं।

सीडीएस से कम रेटिंग के कॉरपोरेट बॉन्डों में जोखिम घटाने और निवेश में मदद मिलती है। इससे यह डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के जरिये डिफॉल्ट के जोखिम की अदला-बदली की सुविधा देता है और यह बीमा के समान है।

सीडीएस किसी निवेशक को अपने क्रेडिट जोखिम की भरपाई अन्य उसे निवेशक के साथ करने की अनुमति देता है जो उधारकर्ता या बॉन्ड जारीकर्ता द्वारा चूक होने की स्थिति में एक कथित राशि का भुगतान करने या प्रतिपूर्ति करने के लिए तैयार होता है।

उदाहरण के लिए, यदि एंटिटी-ए के पास किसी कंपनी के कॉरपोरेट बॉन्ड हैं और वह एंटिटी-बी के साथ सीडीएस में प्रवेश करती है, तो डिफॉल्ट की स्थिति में, एंटिटी-ए एक अनुमानित राशि मिलने पर इन बॉन्डों को एंटिटी-बी को हस्तांतरित कर देगी।

हालांकि सेबी ने लगभग एक दशक पहले म्युचुअल फंडों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे कि वे केवल संरक्षण खरीदारों के रूप में भाग लें, जिसका अर्थ था कि वे इसका उपयोग केवल अपने क्रेडिट जोखिम को कम करने के लिए कर सकते हैं, लेकिन कुछ खास शर्तों के कारण इसमें तेजी नहीं आई।

शुक्रवार को जारी परामर्श पत्र में बाजार नियामक ने इन शर्तों एवं सीमाओं में नरमी लाने का प्रयास किया है। बाजार नियामक ने इन प्रस्तावों पर 1 जुलाई तक सुझाव मांगे हैं।

First Published - June 7, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट