facebookmetapixel
IPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बतायाGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटआपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेतभारत में होंगे 400 एयरपोर्ट! सरकार का मेगा प्लान, ₹1.25 लाख करोड़ के निवेश की तैयारी में अदाणी ग्रुपटैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी3 बड़े IPO दांव लगाने के लिए खुले, किसका GMP सबसे दमदार; निवेशकों के लिए कहां है कमाई का मौका?Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंडRBI MPC Meeting: क्या सस्ते होंगे लोन? RBI की आज से शुरू होगी 3 दिन की बैठकStock Market Update: बढ़त में खुलने के बाद लाल निशान में फिसला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचे

आपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!

अगर आपने यह अपडेट नहीं किया, तो फंड हाउस आपके नए निवेश, SIP रजिस्ट्रेशन और कभी-कभी रिडेम्प्शन तक रोक सकते हैं

Last Updated- December 03, 2025 | 9:32 AM IST
SIP
Photo: Freepik

अगर आप म्युचुअल फंड में SIP कर रहे हैं या नया निवेश शुरू करना चाहते हैं, तो यह जरूर चेक कर लें कि आपका KYC FATCA अपडेटेड है या नहीं। पिछले कुछ समय से कई निवेशकों को फंड हाउस की ओर से ईमेल और SMS आ रहे हैं कि FATCA डिक्लेरेशन अपडेट करें। अगर आपने यह अपडेट नहीं किया, तो फंड हाउस आपके नए निवेश, SIP रजिस्ट्रेशन और कभी-कभी रिडेम्प्शन तक रोक सकते हैं। इसलिए समय रहते FATCA अपडेट कर लेना जरूरी है।

क्या है FATCA?

FATCA में यह जानकारी ली जाती है कि क्या आपका टैक्स किसी विदेशी देश, खासकर अमेरिका से जुड़ा हुआ है। जैसे, क्या आप अमेरिका के नागरिक हैं, आपके पास ग्रीन कार्ड है या आप वहां टैक्स रिटर्न भरते हैं? अगर ऐसी जानकारी KYC में उपलब्ध नहीं होती, तो आपके म्युचुअल फंड ट्रांजैक्शन रोके जा सकते हैं।

Also Read: Abakkus की फ्लेक्सी कैप फंड के साथ MF बिजनेस में एंट्री, ₹500 से निवेश शुरू; 5D स्ट्रैटेजी पर फोकस

कैसे चेक करें FATCA स्टेटस?

एक निवेशक के पोर्टफोलियो में कई म्युचुअल फंड हाउस की स्कीम्स हो सकती है। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको हर फंड हाउस की वेबसाइट पर जाकर अपना FATCA स्टेटस चेक करना होगा। FATCA स्टेटस जांचने का तरीका बहुत ही आसान है। ज्यादातर निवेशक सिर्फ 2 मिनट में अपना FATCA स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए आप CAMS या KFintech की वेबसाइट पर PAN और DoB (जन्मतिथि) भरकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा myCAMS, MFCentral या फंड हाउस की ऐप/वेबसाइट से भी यह जानकारी मिल जाती है।

अगर FATCA पहले से अपडेट होगा तो “कम्प्लायंट” दिखेगा, और अगर नहीं होगा तो प्लेटफॉर्म आपको एक छोटा-सा ऑनलाइन फॉर्म भरकर तुरंत अपडेट करने का विकल्प दे देगा।

कैसे पता चलेगा कि FATCA अधूरा है?

अक्सर निवेशकों को FATCA अधूरा होने का पता तभी चलता है जब उनका कोई ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। जैसे नई SIP शुरू नहीं होती, खरीद ऑर्डर रिजेक्ट हो जाता है या ऐप पर “FATCA/CRS not updated” जैसा अलर्ट दिख जाता है। कई बार फंड हाउस ईमेल या SMS के जरिए भी FATCA अपडेट करने का मैसेज भेजते हैं। यह समस्या खासकर उन पुराने निवेशकों में ज्यादा दिखती है जिन्होंने FATCA लागू होने से पहले निवेश शुरू किया था या हाल ही में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल बदल दिया है।

Also Read: PFRDA का बड़ा फैसला: NPS के लिए लाएगा फंड ऑफ फंड्स प्लेटफॉर्म, पेंशन फंड AIFs में लगा सकेंगे पैसा

कैसे अपडेट होगा FATCA स्टेटस?

अपना KYC FATCA अपडेटेड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा फॉर्म भरना होता है। जिसमें कुछ सामान्य सवाल पूछे जाते हैं, जैसे कि…

  • क्या आप केवल भारत के टैक्स रेजिडेंट हैं?
  • क्या आपके पास किसी विदेशी देश (खासकर U.S.) का पासपोर्ट या ग्रीन कार्ड है?
  • क्या आप भारत के बाहर टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं?

इसके अलावा आपकी इनकम स्लैब, पेशा और जन्मस्थान जैसी जानकारी भी मांगी जाती है। यह पूरी प्रक्रिया OTP के जरिए ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। अगर आप सिर्फ भारतीय टैक्स रेजिडेंट हैं, तो “No” चुनकर फॉर्म सबमिट कर दें।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के 2–3 वर्किंग दिनों के भीतर आमतौर पर FATCA अपडेट हो जाता है। इसके बाद आपके सभी खरीद, बिक्री और SIP ट्रांजैक्शन सामान्य तरीके से चलने लगते हैं। अधिकांश मामलों में फिजिकल फॉर्म भेजने की जरूरत नहीं होती।

First Published - December 3, 2025 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट