facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

Mutual fund: फंड हाउस बदल रहे योजनाओं के नाम, SEBI के निर्देश पर स्कीमों को मिल रहा नया टैग

27 मार्च 2025 को जारी एक नोट में सेबी ने फंड हाउसों को निर्देश दिया था कि वे इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीमों के नाम संबंधित कैटेगरी के साथ मिलाकर एक समान करें।

Last Updated- June 26, 2025 | 7:58 PM IST
Mutual Fund

जून के अंत तक की समयसीमा नजदीक आने के साथ, ज्यादातर फंड हाउसों ने अपने स्कीमों के नामों में बदलाव कर उन्हें संबंधित कैटेगरी के अनुसार एकरूप बना दिया है। उदाहरण के तौर पर, एक्सिस, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और केनरा रोबेको की ‘ब्लूचिप फंड्स’ को हाल ही में ‘लार्जकैप फंड्स’ के रूप में नया नाम दिया गया है।

यह बदलाव भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्देश पर किया गया है। 27 मार्च 2025 को जारी एक नोट में सेबी ने फंड हाउसों को निर्देश दिया था कि वे इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीमों के नाम संबंधित कैटेगरी के साथ मिलाकर एक समान करें, ताकि इन स्कीमों की नामकरण प्रणाली में पारदर्शिता और एकरूपता आ सके।

Also Read; Top-10 Flexi Cap Funds: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹4 लाख, हर साल मिला 23.40% रिटर्न; जानें क्यों बढ़ रहा निवेश

लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में बदले गए सबसे ज्यादा नाम

अन्य कैटेगरीज में भी म्युचुअल फंड स्कीमों के नामों में बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक नाम बदलने की प्रक्रिया लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में देखने को मिली है। बंधन कोर इक्विटी फंड, एक्सिस ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड, केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज और डीएसपी इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज का नाम अब बदलकर लार्ज एंड मिडकैप फंड्स कर दिया गया है।

Also read: Top-10 Flexi Cap Funds: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹4 लाख, हर साल मिला 23.40% रिटर्न; जानें क्यों बढ़ रहा निवेश

मिस-सेलिंग को रोकने का प्रयास

आने वाले समय में म्युचुअल फंड स्कीमों के नामों में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि नियामक स्कीम कैटेगराइजेशन के नियमों की समीक्षा कर रहा है ताकि इन्हें निवेशकों के लिए और अधिक सहज और स्पष्ट बनाया जा सके। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्कीमें अपने नाम के अनुरूप (true to label) बनी रहें ताकि मिस-सेलिंग को रोका जा सके।

First Published - June 26, 2025 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट