जून के अंत तक की समयसीमा नजदीक आने के साथ, ज्यादातर फंड हाउसों ने अपने स्कीमों के नामों में बदलाव कर उन्हें संबंधित कैटेगरी के अनुसार एकरूप बना दिया है। उदाहरण के तौर पर, एक्सिस, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और केनरा रोबेको की ‘ब्लूचिप फंड्स’ को हाल ही में ‘लार्जकैप फंड्स’ के रूप में नया नाम दिया गया है।
यह बदलाव भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्देश पर किया गया है। 27 मार्च 2025 को जारी एक नोट में सेबी ने फंड हाउसों को निर्देश दिया था कि वे इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीमों के नाम संबंधित कैटेगरी के साथ मिलाकर एक समान करें, ताकि इन स्कीमों की नामकरण प्रणाली में पारदर्शिता और एकरूपता आ सके।
अन्य कैटेगरीज में भी म्युचुअल फंड स्कीमों के नामों में बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक नाम बदलने की प्रक्रिया लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में देखने को मिली है। बंधन कोर इक्विटी फंड, एक्सिस ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड, केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज और डीएसपी इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज का नाम अब बदलकर लार्ज एंड मिडकैप फंड्स कर दिया गया है।
आने वाले समय में म्युचुअल फंड स्कीमों के नामों में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि नियामक स्कीम कैटेगराइजेशन के नियमों की समीक्षा कर रहा है ताकि इन्हें निवेशकों के लिए और अधिक सहज और स्पष्ट बनाया जा सके। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्कीमें अपने नाम के अनुरूप (true to label) बनी रहें ताकि मिस-सेलिंग को रोका जा सके।