facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Mutual fund: फंड हाउस बदल रहे योजनाओं के नाम, SEBI के निर्देश पर स्कीमों को मिल रहा नया टैग

27 मार्च 2025 को जारी एक नोट में सेबी ने फंड हाउसों को निर्देश दिया था कि वे इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीमों के नाम संबंधित कैटेगरी के साथ मिलाकर एक समान करें।

Last Updated- June 26, 2025 | 7:58 PM IST
Mutual Fund

जून के अंत तक की समयसीमा नजदीक आने के साथ, ज्यादातर फंड हाउसों ने अपने स्कीमों के नामों में बदलाव कर उन्हें संबंधित कैटेगरी के अनुसार एकरूप बना दिया है। उदाहरण के तौर पर, एक्सिस, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और केनरा रोबेको की ‘ब्लूचिप फंड्स’ को हाल ही में ‘लार्जकैप फंड्स’ के रूप में नया नाम दिया गया है।

यह बदलाव भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्देश पर किया गया है। 27 मार्च 2025 को जारी एक नोट में सेबी ने फंड हाउसों को निर्देश दिया था कि वे इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीमों के नाम संबंधित कैटेगरी के साथ मिलाकर एक समान करें, ताकि इन स्कीमों की नामकरण प्रणाली में पारदर्शिता और एकरूपता आ सके।

Also Read; Top-10 Flexi Cap Funds: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹4 लाख, हर साल मिला 23.40% रिटर्न; जानें क्यों बढ़ रहा निवेश

लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में बदले गए सबसे ज्यादा नाम

अन्य कैटेगरीज में भी म्युचुअल फंड स्कीमों के नामों में बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक नाम बदलने की प्रक्रिया लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में देखने को मिली है। बंधन कोर इक्विटी फंड, एक्सिस ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड, केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज और डीएसपी इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज का नाम अब बदलकर लार्ज एंड मिडकैप फंड्स कर दिया गया है।

Also read: Top-10 Flexi Cap Funds: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹4 लाख, हर साल मिला 23.40% रिटर्न; जानें क्यों बढ़ रहा निवेश

मिस-सेलिंग को रोकने का प्रयास

आने वाले समय में म्युचुअल फंड स्कीमों के नामों में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि नियामक स्कीम कैटेगराइजेशन के नियमों की समीक्षा कर रहा है ताकि इन्हें निवेशकों के लिए और अधिक सहज और स्पष्ट बनाया जा सके। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्कीमें अपने नाम के अनुरूप (true to label) बनी रहें ताकि मिस-सेलिंग को रोका जा सके।

First Published - June 26, 2025 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट