facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Mutual Fund इंडस्ट्री ने FY25 में बनाया रिकॉर्ड, AUM 23% बढ़कर ₹65.74 लाख करोड़ पर पहुंचा

सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे, क्योंकि इस सेगमेंट में इनफ्लो में तेज बढ़ोतरी देखी गई।

Last Updated- May 19, 2025 | 8:04 PM IST
Mutual Fund

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड (mutual fund) इंडस्ट्री मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। AMFI की 2025 की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 23% या ₹12 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ ₹65.74 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसके मुकाबले, मार्च 2024 में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹53.40 लाख करोड़ था। यह ग्रोथ मजबूत नेट इनफ्लो और इक्विटी व डेट बाजार (equity and debt markets) की तेजी के बीच मिले मार्क-टू-मार्केट गेन की वजह से संभव हुआ।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, “एसेट बेस में यह बढ़ोतरी आंशिक रूप से मार्क-टू-मार्केट (MTM) गेन की वजह से हुई, जिसे इक्विटी बाजारों में पॉजिटव रिटर्न ने सहारा मिला। इसका संकेत निफ्टी 50 TRI और सेंसेक्स TRI में क्रमशः 6% और 5.9% की बढ़त से मिलता है। डेट मार्केट ने भी अनुकूल यील्ड मूवमेंट के चलते MTM गेन के जरिये सकारात्मक योगदान दिया।”

Also read: NFO: एक ही फंड में इक्विटी, डेट और गोल्ड में निवेश का मौका, Baroda BNP Paribas की नई स्कीम में ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

म्युचुअल फंड फोलियो तेजी से बढ़ा

वित्त वर्ष 2025 में घरेलू म्युचुअल फंड में कुल ₹8.15 लाख करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया गया। एसेट बेस में यह तेज उछाल निवेशकों की संख्या और म्युचुअल फंड फोलियो में बढ़ोतरी के रूप में भी नजर आया। फोलियो की संख्या बढ़कर 23.45 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि निवेशक आधार लगभग 5.67 करोड़ हो गया।

इस वित्त वर्ष की एक खास बात यह रही कि इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स के फोलियो में सालाना आधार पर 33.4% की वृद्धि हुई, जो बढ़कर 16.38 करोड़ हो गए। कुल फोलियो में से 70% हिस्सा अब भी इन्हीं स्कीम्स का बना हुआ है।

हाइब्रिड स्कीम्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका फोलियो 16.1% बढ़कर 1.56 करोड़ हो गए। वहीं, अन्य स्कीम्स- जैसे इंडेक्स फंड (Index Funds) और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs)- में फोलियो 48.3% की तेज बढ़त के साथ बढ़े। इसके विपरीत, इनकम/डेट-ओरिएंटेड स्कीम्स (income/debt-oriented schemes) में गिरावट दर्ज की गई, जहां वित्त वर्ष के दौरान फोलियो की संख्या 3% घटकर 69,49,759 रह गई।

Also read: 2025 Top Mutual Fund trends: SIP, AUM और फोलियो डेटा से मिल रहा बड़ा संकेत, AMFI ने जारी की सालाना रिपोर्ट

SIP में महिला निवेशकों की भागीदारी बढ़ी

सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे, क्योंकि इस सेगमेंट में इनफ्लो में तेज बढ़ोतरी देखी गई। वित्त वर्ष 2025 में SIP के जरिये सालाना योगदान 45.24% बढ़कर ₹2.89 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस बड़ी बढ़त और मार्क-टू-मार्केट (MTM) गेन के चलते SIP एसेट्स 24.6% बढ़कर ₹13.35 लाख करोड़ हो गए, जो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल AUM का 20.31% हिस्सा है।

मार्च 2025 तक इंडस्ट्री में कुल 5.34 करोड़ यूनिक निवेशक थे, जिनमें से 26% यानी 1.38 करोड़ महिलाएं थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, “यह मार्च 2024 के 24.2% के मुकाबले ग्रोथ को दर्शाता है, जो महिलाओं के बीच बढ़ती वित्तीय स्वतंत्रता और जागरूकता को रेखांकित करता है। साक्षरता दर में वृद्धि और कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी ने उनकी आर्थिक भागीदारी को सशक्त किया है, और परिणामस्वरूप महिलाएं अब म्युचुअल फंड निवेशकों के आधार में एक अहम भागीदार के रूप में उभर रही हैं।”

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - May 19, 2025 | 7:59 PM IST

संबंधित पोस्ट