facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

NFO: एक ही फंड में इक्विटी, डेट और गोल्ड में निवेश का मौका, Baroda BNP Paribas की नई स्कीम में ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

NFO Alert: यह स्कीम Hybrid – Multi Asset Allocation FoF कैटेगरी में आती है, और इसका मकसद लॉन्ग टर्म में पूंजी में बढ़ोतरी और स्थिर आय देना है।

Last Updated- May 19, 2025 | 1:35 PM IST
New Fund Offer
Baroda BNP Paribas NFO

NFO Alert: बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने एक नया निवेश विकल्प पेश किया है – बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टी एसेट एक्टिव फंड ऑफ फंड्स (BBNPPMAAFOF)। यह एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो निवेशकों को इक्विटी, डेट और गोल्ड – तीनों प्रमुख एसेट क्लास में एक साथ निवेश का मौका देती है। इस फंड की खासियत यह है कि सिर्फ एक स्कीम में निवेश करके आप बाजार के अलग-अलग सेगमेंट्स का फायदा उठा सकते हैं, जिससे रिस्क का संतुलन बना रहता है और रिटर्न की संभावना भी बढ़ती है।

Baroda BNP Paribas MF: स्कीम का मकसद

यह स्कीम Hybrid – Multi Asset Allocation FoF कैटेगरी में आती है, और इसका मकसद लॉन्ग टर्म में पूंजी में बढ़ोतरी और स्थिर आय देना है। फंड का बेंचमार्क 65% निफ्टी कंपोजिट डेट इंडेक्स, 15% निफ्टी 500 TRI और 15% गोल्ड के प्राइस पर आधारित है, जिससे इसका पोर्टफोलियो विविध और मजबूत बनता है। हालांकि, AMC ने यह भी साफ किया है कि इस उद्देश्य की गारंटी नहीं है।

Baroda BNP Paribas MF: बेन्चमार्क से जुड़ी स्कीम परफॉर्मेंस की जानकारी 

एक खास निवेश योजना के परफॉर्मेंस को मापने के लिए जो बेंचमार्क तय किया गया है, वह इस प्रकार है: 65% NIFTY Composite Debt Index TRI, 15% Nifty 500 TRI और 15% INR में गोल्ड की कीमत। इस बेंचमार्क को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह स्कीम के पोर्टफोलियो की संरचना को सही तरीके से दर्शाता है और स्कीम के प्रदर्शन की तुलना के लिए सबसे उपयुक्त है।

NIFTY Composite Debt Index में सरकारी बॉन्ड्स, अलग-अलग क्रेडिट रेटिंग वाले कॉर्पोरेट बॉन्ड्स, कमर्शियल पेपर्स, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स, टी-बिल्स और ओवरनाइट रेट शामिल होते हैं। इससे स्कीम के डेब्ट हिस्से के परफॉर्मेंस का अंदाज़ा मिलता है। Nifty 500 TRI इंडेक्स देश की टॉप 500 कंपनियों के शेयरों को कवर करता है और इससे स्कीम के इक्विटी हिस्से की जानकारी मिलती है। वहीं गोल्ड की कीमत पोर्टफोलियो में गोल्ड के एक्सपोजर को दिखाती है।

इस तरह से बनाया गया बेंचमार्क स्कीम के विभिन्न हिस्सों – डेब्ट, इक्विटी और गोल्ड – के प्रदर्शन की सटीक तुलना करने में मदद करता है। एएमसी (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) या ट्रस्टीज़ के पास यह अधिकार है कि वे भविष्य में SEBI द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार इस बेंचमार्क में बदलाव कर सकते हैं।

Baroda BNP Paribas MF: सिर्फ ₹500 से कर सकते हैं SIP शुरू!

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा बड़ी रकम की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इन्वेस्टमेंट के लिए मिनिमम अमाउंट बहुत ही आसान और कम रखा है, ताकि हर कोई इसमें हिस्सा ले सके।

लंपसम इन्वेस्टमेंट की शुरुआत

अब आप ₹1,000 से लंपसम इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं और इसके बाद आप ₹1 के मल्टीपल में जितनी चाहें उतनी रकम जोड़ सकते हैं। इसमें कोई ऊपरी लिमिट नहीं है – मतलब जितना मन करे, उतना निवेश करें।

SIP (Systematic Investment Plan) से निवेश

SIP से निवेश करने वालों के लिए भी ऑप्शन आसान किए गए हैं:

डेली, वीकली या मंथली SIP के लिए मिनिमम अमाउंट ₹500 रखा गया है। उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में इन्वेस्ट किया जा सकता है।

क्वार्टरली SIP के लिए कम से कम ₹1,500 की जरूरत होगी।

एडिशनल इन्वेस्टमेंट

अगर आपने पहले से इन्वेस्ट कर रखा है और आप दोबारा पैसा लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी मिनिमम अमाउंट ₹1,000 रखा गया है। आप इसमें भी ₹1 के मल्टीपल में और अमाउंट जोड़ सकते हैं।

रिडेम्पशन या स्विच आउट

पैसे निकालने (Redemption) या दूसरे फंड में ट्रांसफर (Switch Out) करने के लिए भी मिनिमम अमाउंट ₹1,000 रखा गया है। हालांकि अगर आप यूनिट बेसिस पर पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए कोई न्यूनतम सीमा नहीं है।

AMC (Asset Management Company) को यह अधिकार है कि वो समय-समय पर इन अमाउंट्स में बदलाव कर सके, और ये अलग-अलग स्कीम या ऑप्शन में अलग भी हो सकते हैं।

Baroda BNP Paribas MF: न्यू फंड ऑफर (NFO) की जरूरी तारीख

अगर आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छा मौका है। Baroda BNP Paribas म्‍यूचुअल फंड ने नया फंड ऑफर (New Fund Offer – NFO) लॉन्‍च किया है।

  • NFO ओपनिंग डेट: 15 मई 2025
  • NFO क्लोजिंग डेट: 26 मई 2025

यह ऑफर कम से कम 3 वर्किंग डेज़ तक खुला रहेगा और ज़्यादा से ज़्यादा 15 दिन तक ही ओपन रहेगा, जैसा कि सेबी (SEBI) के नियमों में बताया गया है।

अगर इन डेट्स में कोई चेंज होता है तो उससे जुड़ी जानकारी AMC की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडेंडम के ज़रिए दी जाएगी – www.barodabnpparibasmf.in

Baroda BNP Paribas Mutual Fund की स्कीम कहां निवेश करेगी?

Baroda BNP Paribas Mutual Fund की इस नई स्कीम के तहत, SEBI के नियमों और अन्य लागू कानूनों के अनुसार, निवेशकों का पैसा निम्नलिखित जगहों पर निवेश किया जा सकता है:

  1. Debt ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम्स – Baroda BNP Paribas के डेब्ट फंड्स में निवेश किया जाएगा। 
  2. Equity स्कीम्स – Baroda BNP Paribas के इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश संभव है। 
  3. Gold ETF – गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में भी इस स्कीम का पैसा लगाया जा सकता है। 
  4. सरकारी सिक्योरिटीज – भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सिक्योरिटीज और ट्रेजरी बिल्स में, जो RBI द्वारा अनुमोदित हों, निवेश किया जाएगा। 
  5. सरकार द्वारा गारंटीड बॉन्ड्स – केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा गारंटी प्राप्त बॉन्ड्स जैसे कि कूपन बॉन्ड, ज़ीरो कूपन बॉन्ड और ट्रेजरी बिल्स में भी निवेश होगा। 
  6. सरकारी एजेंसियों के फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज – ऐसी सरकारी संस्थाएं जिनकी गारंटी हो या न हो, उनके फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा। 
  7. कॉरपोरेट डेट और सिक्योरिटीज – सरकारी और निजी कंपनियों के बॉन्ड्स और डिबेंचर्स जैसे कॉरपोरेट डेट इंस्ट्रूमेंट्स में भी पैसा लगाया जाएगा। 
  8. मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स – जैसे कि कमर्शियल पेपर्स, कमर्शियल बिल्स, ट्रेजरी बिल्स, एक साल से कम की अवधि वाले सरकारी सिक्योरिटीज, कॉल मनी, नोटिस मनी, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉज़िट, यूसेंस बिल इत्यादि। 
  9. Certificate of Deposit (CD) – बैंकों द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट्स में भी निवेश संभव है। 
  10. Commercial Paper (CP) – कंपनियों द्वारा जारी किए गए शॉर्ट टर्म कमर्शियल पेपर्स में भी पैसा लगेगा। 
  11. Convertible सिक्योरिटीज का नॉन-कन्वर्टिबल हिस्सा – ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स का वह हिस्सा जो कन्वर्ट नहीं होता, उसमें भी निवेश होगा। 
  12. Participation Certificates – ऐसे सर्टिफिकेट्स जो किसी लोन या उधारी के पूल में हिस्सेदारी को दर्शाते हैं। 
  13. SEBI द्वारा अनुमोदित अन्य इंस्ट्रूमेंट्स – समय-समय पर SEBI द्वारा स्वीकृत नए फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश किया जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 19, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट