Kotak MF NFO: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कोटक CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ्स डेट इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा।
इस फंड का मकसद कॉमर्शियल पेपर्स (CPs), सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CDs) और 3 से 6 महीने की अवधि वाले कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न देना है। हालांकि, रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होगी।
फंड लॉन्च डेट: 21 फरवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 5 मार्च 2025
न्यूनतम निवेश राशि: ₹100
यह भी पढ़ें: NFO Alert: सोने में करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, 360 ONE Gold ETF सिर्फ ₹500 से कर सकते हैं शुरुआत
यह स्कीम हर बिजनेस डे पर सब्सक्रिप्शन और रिडेम्पशन के लिए उपलब्ध होगी। चूंकि यह एक ओपन-एंडेड फंड है, इसलिए इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
इस फंड का बेंचमार्क CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ्स डेट इंडेक्स है। चूंकि यह एक इंडेक्स फंड है, इसलिए यह इसी इंडेक्स की सिक्योरिटीज को ट्रैक करेगा।
इस फंड का NAV (नेट एसेट वैल्यू) हर बिजनेस डे को कोटक म्यूचुअल फंड की वेबसाइट (www.kotakmf.com) और एएमएफआई (www.amfiindia.com) पर रात 11 बजे तक अपडेट किया जाएगा। फंड के पहले NAV की घोषणा आवंटन के 5 कार्यदिवसों के भीतर होगी।
Exit Load:
अगर आप इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर रहे हैं, तो जान लें कि इसमें कोई एग्जिट लोड (Exit Load) नहीं लगेगा। यानी, अगर आप अपने निवेश को निकालते हैं या किसी दूसरे प्लान/ऑप्शन में स्विच करते हैं, तो इस पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
निवेश से जुड़ी जरूरी जानकारी
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि ₹100 है। इसका मतलब है कि आप ₹100 या उससे ज्यादा की रकम से शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो इसकी भी शुरुआती राशि ₹100 ही रखी गई है। इसके अलावा, अगर आप पहले से निवेश कर चुके हैं और अतिरिक्त निवेश करना चाहते हैं, तो कम से कम ₹100 या उससे अधिक की राशि डाल सकते हैं।
अगर आप अपने फंड को रिडीम (निकालना) करना चाहते हैं या किसी अन्य प्लान में स्विच करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम ₹100 या आपके खाते में बची पूरी राशि निकालने की सुविधा मिलेगी, जो भी कम हो।
फंड मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को जरूरत पड़ने पर लोड स्ट्रक्चर में बदलाव करने का अधिकार है, लेकिन यह सेबी (SEBI) के नियमों के तहत ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: NFO: Helios का नया फंड लॉन्च, Mid Cap स्टॉक्स की ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका; निवेश से पहले जान लें जरूरी डिटेल
अगर आप Kotak Mahindra Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है।
आवेदन से पहले ध्यान देने योग्य बातें:
आवेदन करने से पहले Key Information Memorandum (KIM) और एप्लिकेशन फॉर्म में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
निवेशक के सिग्नेचर मुख्य एप्लिकेशन फॉर्म पर होंगे, जो भविष्य के सभी ट्रांजेक्शन्स के लिए मान्य माने जाएंगे।
जो निवेशक पहले से किसी स्कीम में निवेश कर चुके हैं, वे अपने Folio Number का इस्तेमाल कर उसी या किसी अन्य स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
चेक से निवेश करने पर, चेक को “Account Payee Only” क्रॉस करना होगा और उसे उसी स्कीम के नाम पर ड्रॉ करना होगा जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं।
आवेदन फॉर्म कहां जमा करें?
आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म और KIM (ट्रांजेक्शन स्लिप के साथ) AMC की ब्रांच, इन्वेस्टर सर्विस सेंटर्स (ISCs), रजिस्ट्रार (CAMS) के आधिकारिक पॉइंट्स ऑफ एक्सेप्टेंस (OPAs), डिस्ट्रीब्यूटर या Kotak Mahindra Mutual Fund की आधिकारिक वेबसाइट (www.kotakmf.com) पर जमा कर सकते हैं।
निवेश से पहले Statement of Additional Information (SAI) को भी पढ़ने की सलाह दी जाती है।
कोटक म्यूचुअल फंड की इस स्कीम के फंड मैनेजर मनु शर्मा होंगे। वह 44 साल के हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) के साथ M.Com डिग्रीधारी हैं।
मनु शर्मा को फिक्स्ड इनकम फंड मैनेजमेंट, ऑपरेशंस, फाइनेंस, ऑडिट और टैक्सेशन में 17 से ज्यादा सालों का अनुभव है। उन्होंने सितंबर 2019 में कोटक एएमसी में जॉइन किया था। इससे पहले, वह 2006 से 2018 तक कोटक एएमसी में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं, जिनमें फंड मैनेजमेंट, ऑपरेशंस और फाइनेंस शामिल हैं।
इसके अलावा, मनु शर्मा सिंगापुर और बेंगलुरु में भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने Deskera Systems के साथ एक साल तक काम किया। अब वह कोटक म्यूचुअल फंड की इस स्कीम को मैनेज करेंगे।
ध्यान दें: नए NFO में निवेश करने से पहले अपनी जोखिम क्षमता, निवेश अवधि और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सही योजना का चुनाव करें। उपरोक्त NFOs से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए AMFI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।