facebookmetapixel
₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयर

Mutual Fund निवेशक ध्यान दें! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे NFO से लेकर स्ट्रेस टेस्टिंग तक के नियम, आपके निवेश पर कैसे होगा असर

ये नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे और इनका मकसद म्युचुअल फंड्स के ऑपरेशन को ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाना, जवाबदेही बढ़ाना और निवेशकों का भरोसा मजबूत करना है।

Last Updated- February 20, 2025 | 9:55 AM IST
New MF Rules: From NFO investment to stress testing, SEBI changed the rules related to mutual funds, investors will get big benefit! NFO निवेश से लेकर स्ट्रेस टेस्टिंग तक, SEBI ने बदले म्युचुअल फंड से जुड़े नियम, निवेशकों को होगा बड़ा फायदा!

New MF Rules: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने म्युचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) को न्यू फंड ऑफर (NFO) से जुटाई गई रकम को तय समय सीमा (prescribed time limit) में निवेश करना होगा। इसके अलावा, सेबी ने म्युचुअल फंड स्कीम्स के लिए ‘स्ट्रेस टेस्टिंग’ के खुलासे को अनिवार्य कर दिया है ताकि निवेशकों को स्कीम की वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिले। ये नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे और इनका मकसद म्युचुअल फंड्स के ऑपरेशन को ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाना, जवाबदेही बढ़ाना और निवेशकों का भरोसा मजबूत करना है।

NFO फंड्स को जल्दी निवेश करना होगा

अप्रैल की पहली तारीख से लागू होने वाले नए नियमों के तहत, अब एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) को न्यू फंड ऑफर (NFO) से जुटाई गई रकम को 30 दिनों के अंदर निवेश करना होगा। पहले यह समय सीमा 60 दिन थी, जिसे अब घटाकर 30 दिन कर दिया गया है।

अगर कोई AMC तय समय में फंड निवेश नहीं कर पाती, तो निवेशकों को बिना किसी एग्जिट लोड के अपना पैसा निकालने की अनुमति होगी। इस नियम का मकसद AMCs को जरूरत से ज्यादा फंड जुटाने से रोकना और सही तरीके से फंड का निवेश सुनिश्चित करना है।

Also read: Multi-Asset Allocation Funds का जलवा! 1 साल में दिया 19% तक रिटर्न, कौन-सा फंड सबसे आगे? देखें टॉप 10 की लिस्ट

म्युचुअल फंड स्कीम्स को स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे बताने होंगे

म्युचुअल फंड स्कीम्स को अब अपने स्ट्रेस टेस्ट (stress test) के नतीजों का खुलासा करना होगा। इससे निवेशकों को स्कीम की वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।

AMC कर्मचारियों की सैलरी का एक हिस्सा म्युचुअल फंड में होगा निवेश

सेबी ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के कर्मचारियों के लिए नया नियम लागू किया है ताकि उनके लिए कामकाज आसान हो सके। इसके तहत, कर्मचारियों की सैलरी का एक निश्चित हिस्सा म्युचुअल फंड स्कीमों में निवेश करना अनिवार्य होगा।

यह निवेश कर्मचारी के पद और जिम्मेदारी के आधार पर तय किया जाएगा, और इसे सेबी द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार लागू किया जाएगा।

इन बदलावों से निवेशकों को क्या फायदा होगा?

  • 30 दिन की समय सीमा सुनिश्चित करेगी कि निवेशकों का पैसा जल्दी निवेश हो, जिससे पूंजी बेकार रहने का जोखिम कम होगा।
  • अगर AMC तय समय में फंड निवेश नहीं कर पाती, तो निवेशक बिना एग्जिट लोड के अपना पैसा निकाल सकते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा लचीलापन (Flexibility) मिलेगा।
  • SEBI ने AMC द्वारा जुटाई जाने वाली फंडिंग पर सीमा लगाई है, जिससे जरूरत से ज्यादा फंड इकट्ठा करने और गलत तरीके से निवेश होने से बचा जा सके।
  • इससे निवेशकों को यह भरोसा मिलेगा कि उनका पैसा सही समय पर और उचित वैल्यूएशन पर निवेश किया जाएगा।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - February 20, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट