facebookmetapixel
Motilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

Multi-Asset Allocation Funds का जलवा! 1 साल में दिया 19% तक रिटर्न, कौन-सा फंड सबसे आगे? देखें टॉप 10 की लिस्ट

AMFI के डेटा के मुताबिक, हाइब्रिड म्युचुअल फंड की इस कैटिगरी (मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स) मेंं पिछले महीने यानी जनवरी में 2,122.85 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया।

Last Updated- February 20, 2025 | 7:27 AM IST
The rise of Multi-Asset Allocation Funds! Gave up to 19% return in 1 year, which fund is at the forefront? See list of top 10

Top 10 Multi-Asset Allocation Funds: बाजार में जारी भारी उठापटक (volatility) के बीच इक्विटी, गोल्ड और डेट में निवेश करने वाले मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। टॉप 10 फंड्स में से, सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले आठ फंड्स ने लगभग 12% से 19% के बीच रिटर्न प्रदान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स कहते हैं, चूंकि पिछले 5-6 महीनों से शेयर बाजार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में मल्टी एसेट अलोकेशन फंड्स के लिए बेहतर संभावनाएं नजर आ रही हैं। AMFI के डेटा के मुताबिक, हाइब्रिड म्युचुअल फंड की इस कैटिगरी (मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स) मेंं पिछले महीने यानी जनवरी में 2,122.85 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया। हालांकि दिसंबर 2024 के मुकाबले इनफ्लो में हल्की गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स का इनफ्लो 2,574.72 करोड़ रुपये रहा था।

Top 10 Multi-Asset Allocation Funds: निवेशकों को मिला 11-19% का रिटर्न

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो बीते एक साल में टॉप-10 फंड्स ने निवेशकों को करीब 11-19% का रिटर्न दिया है। इनमें फंड हाउस व्हाइटओक कैपिटल की स्कीम (WhiteOak Capital Multi Asset Allocation Fund) पहले नंबर है। इस स्कीम ने निवेशकों को बीते एक साल में 19.10% का रिटर्न दिया है। वहीं, 10वें नंबर पर Mirae Asset Multi Asset Allocation Fund है। इस स्कीम ने पिछले एक साल में 11.70% का रिटर्न दिया है। यहां देखें टॉप-10 फंड्स की लिस्ट…

S. NO Multi-Asset Allocation Funds Name  1 Year Return in %
1 WhiteOak Capital Multi Asset Allocation Fund 19.10
2 DSP Multi Asset Allocation Fund 16.70
3 ICICI Prudential Multi Asset Fund 15.27
4 Nippon India Multi Asset Allocation Fund 14.23
5 Bandhan Multi Asset Allocation Fund 14.03
6 Aditya Birla Sun Life Multi Asset Allocation Fund 13.86
7 Axis Multi Asset Allocation Fund 13.31
8 UTI Multi Asset Allocation Fund 13.28
9 Sundaram Multi Asset Allocation Fund 13.20
10 Mirae Asset Multi Asset Allocation Fund 11.70

स्त्रोत: AMFI 14 फरवरी के NAV के आधार पर। (नोट- म्युचुअल फंड में पिछला रिटर्न भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है।)

Also read: Arbitrage funds: कम जोखिम में अच्छी कमाई! 1 साल में मिला Bank FDs से ज्यादा रिटर्न, बाजार की उठापटक में ऐसे उठाएं फायदा

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड क्या है?

मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को एक ही फंड में कई एसेट क्लास का फायदा देता है। इसमें इक्विटी (शेयर बाजार), डेट (बॉन्ड) और एक अन्य विकल्प जैसे गोल्ड या रियल एस्टेट शामिल होते हैं। इन फंडों की खासियत यह है कि ये बाजार की स्थिति के अनुसार निवेश का संतुलन बदलते हैं, जिससे जोखिम कम होता है।

मल्टी एसेट एलोकेशन स्ट्रेटजी के कारण ये फंड जोखिम और रिटर्न का बेहतर तालमेल बनाते हैं, जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना रहती है।

बाजार की उठापटक में क्यों बेहतर है मल्टी एसेट स्ट्रैटजी?

Mirae Asset Investment Managers (India) के रिसर्च हेड और फंड मैनेजर हर्षद बोरावके ने कहा, “मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि ये फंड्स डायनेमिक रूप से अपने निवेश को अलग-अलग एसेट क्लास में शिफ्ट कर सकते हैं, जैसे कि इक्विटी, डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, REITs/InVITs, विदेशी शेयर बाजार और सोना जैसी कमोडिटीज।

यह फंड निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन (Diversification) और बैलेंस्ड रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न प्रदान करता है। बाजार में गिरावट के समय इन फंड्स का डेट में निवेश कैपिटल को सुरक्षित रखने में मदद करता है। हमारा रिसर्च दिखाता है कि मल्टी एसेट स्ट्रैटजी ने बाजार की तेजी और मंदी, दोनों ही परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन किया है।

WhiteOak Capital AMC के डायरेक्टर और हेड सेल्स वैभव चुग कहते हैं, मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAF) में इक्विटी, सोना और डेट जैसी अलग-अलग एसेट क्लास शामिल होती हैं, जिनका एक-दूसरे से अलग संबंध (Correlation) होता है। अगर किसी एक एसेट क्लास का प्रदर्शन कमजोर रहता है, लेकिन दूसरी अच्छी चल रही होती है, तो इस निगेटिव कोरिलेशन की वजह से पोर्टफोलियो की उठापटक (Volatility) कम हो जाती है और फिर भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसलिए, सही एसेट मिक्स से रिस्क को संतुलित करके बेहतर रिटर्न पाया जा सकता है।

Also read: ब्याज दरें घटने के बाद Debt Mutual Fund में बनेगा पैसा? अच्छे रिटर्न के लिए निवेशक कैसे बनाएं दमदार स्ट्रैटेजी

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स की चमक बढ़ने की उम्मीद

बोरावके ने कहा, “पिछले 5-6 महीनों से शेयर बाजार कमजोर रहा है, जिससे मल्टी एसेट अलोकेशन फंड्स के लिए बेहतर अवसर बन रहे हैं। डेट और गोल्ड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। RBI ने ब्याज दरों में कटौती शुरू की है, जिससे डेट फंड्स की स्थिति मजबूत हुई है। वहीं, वैश्विक संकट बढ़ने के कारण लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। इन सभी कारणों से मल्टी एसेट अलोकेशन फंड्स का प्रदर्शन आने वाले समय में अच्छा रहने की उम्मीद है।”

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में किसे करना चाहिए निवश?

चुग कहते हैं, मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स उन निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो पारंपरिक निवेश साधनों से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, लेकिन अपने पोर्टफोलियो में ज्यादा उतार-चढ़ाव (Volatility) नहीं चाहते। हमारा मानना है कि निवेशकों को टैक्स सेविंग पर ध्यान देने के बजाय, सही एसेट डाइवर्सिफिकेशन पर फोकस करना चाहिए। इससे बिना ज्यादा जोखिम लिए, लॉन्ग टर्म फाइनैंशियल टारगेट आसानी से हासिल किए जा सकते हैं।

 

(डिस्कलेमर: यहां Multi-Asset Allocation Funds के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 20, 2025 | 7:27 AM IST

संबंधित पोस्ट