facebookmetapixel
ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादा

Interview: बाजार में गिरावट के बीच निवेश बढ़ाने का सही समय- त्रिदीप भट्टाचार्य

इ​क्विटी बाजार में मौजूदा गिरावट कुछ और महीनों तक रह सकती है क्योंकि घरेलू और वै​श्विक चिंताएं दूर होने में समय लगेगा।

Last Updated- January 20, 2025 | 10:52 PM IST
Interview: Right time to increase investment amid market decline – Trideep Bhattacharya बाजार में गिरावट के बीच निवेश बढ़ाने का सही समय- त्रिदीप भट्टाचार्य

एडलवाइस म्युचुअल फंड के अध्यक्ष एवं मुख्य निवेश अ​धिकारी त्रिदीप भट्टाचार्य ने अ​भिषेक कुमार के साथ साक्षात्कार में कहा कि इ​क्विटी बाजार में मौजूदा गिरावट कुछ और महीनों तक रह सकती है क्योंकि घरेलू और वै​श्विक चिंताएं दूर होने में समय लगेगा। भट्टाचार्य का कहना है कि कॉरपोरेट आय वृद्धि में सुधार 2025 की दूसरी छमाही में इक्विटी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा। बातचीत के मुख्य अंश:

2025 में इक्विटी बाजार की शुरुआत निराशाजनक रही है। आपको यह गिरावट कब तक जारी रहने का अनुमान है?

इक्विटी को घरेलू और वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पहली चुनौती यह है कि दिसंबर तिमाही की आय उत्साहजनक नहीं रही है जो चुनावी वर्ष में आमतौर पर देखी जाने वाली व्यापक आर्थिक सुस्ती दर्शाती है। दूसरा, दरों और व्यापार संबं​धित सख्ती को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नीतिगत बदलाव ने अतिरिक्त उतार-चढ़ाव को बढ़ावा दिया है।

हमारा मानना है कि बाजार में मौजूदा कमजोरी चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही तक बनी रहेगी। आर्थिक और नीतिगत अनिश्चितताओं के कम होने के साथ, आय में सुधार और वृद्धि से स्थिरता को बढ़ावा मिल सकता है और 2026 में बाजार की चाल निर्धारित हो सकती है।

इस साल कौन से कारक बाजार की दिशा तय करेंगे?

ट्रंप प्रशासन की आर्थिक नीतियों के कारण वैश्विक व्यापार की गति में नया परिवर्तन आएगा तथा ‘आय की राजनीति’ का मुख्य बन जाएगी। 2025 के शुरुआती महीनों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है क्योंकि बाजार इन बदलावों पर प्रतिक्रिया कर सकता है। भारत की बात करें तो आम बजट मुख्य घटनाक्रम होगा जो तीसरी मोदी सरकार की खर्च संबं​धित प्राथमिकताओं को बताएगा और वर्ष के लिए आर्थिक दिशा तय करेगा।

मूल्यांकन को आप कैसे देख रहे हैं?

कुल मिलाकर, भारतीय इ​क्विटी का मूल्यांकन ‘उचित’ दिख रहा है लेकिन वह सभी बाजार पूंजीकरण सेगमेंटों से अलग है। लार्जकैप शेयर अपने 10 वर्षीय ऐतिहासिक औसत के मुकाबले करीब 5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं और दीर्घाव​धि निवेशकों के लिए खरीदारी का आकर्षक मौका मुहैया करा रहे हैं।

क्या यह निवेशकों के लिए इ​क्विटी आवंटन बढ़ाने का सही समय है?

निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों, जो​खिम सहन करने की क्षमता और बाजार हालात को ध्यान में रखकर अपने इ​क्विटी निवेश में बदलाव लाना चाहिए। हालांकि ताजा गिरावट ने दीर्घाव​धि निवेशकों को टुकड़ों में इ​क्विटी निवेश बढ़ाने का अवसर दिया है। हम ऐसे पोर्टफोलियो का सुझाव देते हैं जो लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सभी के संतुलन वाला हो। कम जो​खिम पसंद करने वाले निवेशकों के लिए फ्लेक्सीकैप फंड उपयुक्त हैं, क्योंकि ये अलग अलग बाजार हालात में उन्हें स्वायत्तता देते हैं।

First Published - January 20, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट