facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Mukka Protein IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील का आ रहा आईपीओ, निवेश करना चाहतें है तो पढ़ें पूरी डिटेल

फिश मील और फिश ऑइल इंडस्ट्री के रेवेन्यू में मुक्का प्रोटीन कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है।

Last Updated- February 22, 2024 | 11:44 AM IST
fish meal company Mukka Protein IPO

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बड़ा मौका हो सकता है। देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी अपना 225 करोड़ रुपये का आइपीओ अगले हफ्ते लेकर आने वाली है। कोस्टल कर्नाटक बेस्ड कंपनी Mukka Protein IPO 26 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी की बात करें तो मुक्का प्रोटीन देश में फिश मील और फिश ऑइल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है। इसी के साथ कंपनी 15 से ज्यादा देशों में फिश मील सबसे बड़ा निर्यातक भी है।

25-30 रुपए प्रति शेयर हो सकती है Mukka Protein IPO की कीमत

IPO के तहत कंपनी के 8 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। सूत्रों की मानें तो IPO की कीमत 25-30 रुपए प्रति शेयर के बीच होने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात ये है कि मुक्का प्रोटीन का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।

ये पढ़े: Thaai Casting IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

कंपनी के बारे में

मैंगलोर की कंपनी मुक्का प्रोटीन (Mukka Protein) भारत में फिश प्रोटीन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी फिश मील, फिश ऑइल और फिश सॉल्युबल पेस्ट बनाती है, जो एक्वा फिड, पोल्ट्री फिड और पेट फूड मैन्युफैक्चरिंग का एक जरूरी सामाग्री है। कंपनी के भारत में 6 प्लांट हैं।

क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, फिश मील और फिश ऑइल इंडस्ट्री के रेवेन्यू में मुक्का प्रोटीन कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है। फिश मील, ऑइल और पेस्ट के लिए कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 1.52 लाख मीट्रिक टन है।

ये पढ़े: Exicom Tele-Systems IPO: 27 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 135-142 रुपये पर तय

कंपनी की वित्तीय सेहत

वित्तीय सेहत की बात करें तो बीते तीन सालों में कंपनी की फाइनेंशियल हालत में तेजी आई है। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू FY23 में 53 फीसदी की दर से बढ़ाष

FY22 और FY23 में कंपनी का EBITDA क्रमशः 22 फीसदी और 40 फीसदी की दर से बढ़ा। पिछले 3 सालों में कंपनी का मार्जिन भी लगातार बढ़ा है।

First Published - February 22, 2024 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट