facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Thaai Casting IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

Thaai Casting IPO: थाई कास्टिंग आईपीओ का अलॉटमेंट भी फाइनल हो गया है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार, पूर्वा शेयरजिस्ट्री इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Last Updated- February 22, 2024 | 10:49 AM IST

Thaai Casting IPO: थाई कास्टिंग (Thaai Casting) के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला। आईपीओ में 375 गुना का सब्सक्रिप्शन रेट देखा गया।

थाई कास्टिंग आईपीओ का अलॉटमेंट भी फाइनल हो गया है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार, पूर्वा शेयरजिस्ट्री इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

जानें Thaai Casting IPO से जुड़ी अधिक जानकारी…

थाई कास्टिंग (Thaai Casting) का बुक-रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (GYR Capital Advisors Private Limited) है। बाजार निर्माता गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग और कमोडिटी मंडी थाई कास्टिंग आईपीओ के प्रभारी हैं।

रिटेल कैटेगरी में ओवरसब्सक्रिप्शन को देखते हुए, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर (RII) को शेयरों का एलोकेशन आनुपातिक आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Exicom Tele-Systems IPO: 27 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 135-142 रुपये पर तय

जिन निवेशकों कोआवंटन नहीं मिला है, उन्हें थाई कास्टिंग 21 फरवरी, 2024 को आवेदन राशि की वापसी प्रक्रिया शुरू करेगी।

जिन निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं, उन्हें रिफंड के बाद उसी दिन उनके डीमैट खातों में जमा किया जाएगा।

कब होगी Thai Casting IPO की लिस्टिंग?

कंपनी के शेयर NSE SME पर 23 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं।

प्राइस बैंड क्या है?

आईपीओ का साइज 47.20 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹73-77 निर्धारित किया था।

यह भी पढ़ें: Orient Technologies IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज, बाजार में जल्द होगी एंट्री

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

बता दें कि यह एक एनएसई एसएमई आईपीओ है, इसलिए एक्सचेंज वेबसाइट पर इसे चेक करनी की कोई सुविधा नहीं है। बीएसई केवल मेनबोर्ड आईपीओ और बीएसई एसएमई आईपीओ के लिए अलॉटमेंट स्टेटस देखने की फैसिलिटी देता है। अगर आपने आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो आप अपनी आवंटन स्थिति केवल आईपीओ रजिस्ट्रार, पूर्वा शेयर रजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

1. पूर्व शेयरजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं: https://www.purvashare.com/investor-service/ipo-query
2. आईपीओ क्वेरी पेज पर ड्रॉप-डाउन सूची से “थाई कास्टिंग लिमिटेड आईपीओ” चुनें।
3. अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर चुनें और दर्ज करें।
4. सर्च बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे।

GMP से संकेत?

शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, थाई कास्टिंग जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹70 प्रति शेयर है।
थाई कास्टिंग के शेयर प्राइस की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹147 प्रति शेयर है, जो इश्यू प्राइस से 91% अधिक है।

First Published - February 22, 2024 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट