facebookmetapixel
Google Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की राय

Exicom Tele-Systems IPO: 27 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 135-142 रुपये पर तय

एक्सिकॉम आईपीओ के शेयर 1 मार्च को अलॉट हो सकते हैं और 5 मार्च को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।

Last Updated- February 22, 2024 | 10:18 AM IST
KSH International IPO

Exicom Tele-Systems IPO: इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड 27 फरवरी को अपने आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने आज अपने पब्लिक इश्यू की शेयर बिक्री के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।

कब खुलेगा Exicom Tele-Systems IPO?

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ (Exicom Tele-Systems IPO) 27 फरवरी को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 29 फरवरी को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक इश्यू के लिए 26 फरवरी को बोली लगा सकेंगे।

कितना है प्राइस बैंड ?

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ के जरिये 329 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के आईपीओ में 329 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तक नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस द्वारा 70.42 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल हैं।

ये पढ़े: Orient Technologies IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज, बाजार में जल्द होगी एंट्री

कब अलॉट होंगे शेयर ?

एक्सिकॉम आईपीओ के शेयर 1 मार्च को अलॉट हो सकते हैं और 5 मार्च को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।

क्या करती है Exicom Tele-Systems?

एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) पावर प्रबंधन समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है। यह दो बिजनेस क्षेत्रों ईवी (इलेक्ट्रिकल वाहन) चार्जर समाधान कारोबार और पावर समाधान बिजनेस के तहत काम करती है।

कंपनी ईवी चार्जर्स के मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर में पहली बार एंट्री करने वाली पहली कंपनी में से एक थी। 31 मार्च, 2023 तक रेसिडेंशियल और पब्लिक चार्जिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 60 और 25 प्रतिशत थी। इसके अलावा कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किये हैं।

ये पढ़े: Vibhor Steel के IPO ने किया कमाल! 190% के लिस्टिंग गेन के साथ बना 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ

वित्तीय मोर्चे पर FY23 में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 16 प्रतिशत घटकर 707.93 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 6.37 करोड़ रुपये हो गया।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी इश्यू से मिलने वाले धन का उपयोग तेलंगाना में विनिर्माण सुविधा में उत्पादन लाइनें स्थापित करने, रिसर्च एवं डेवेलपमेंट के साथ-साथ उत्पाद विकास और कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

First Published - February 22, 2024 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट