Mobikwik Q2 Results: फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (Mobikwik) ने मंगलवार (7 जनवरी) को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी पिछले महीने ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई है।
मोबिक्विक ने बताया कि 30 सितम्बर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 3.6 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 5.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
मोबिक्विक (Mobikwik) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि कंट्रीब्यूशन मार्जिन में सुधार से कंपनी का रेवेन्यू 2024-25 की सितम्बर तिमाही में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 293.66 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में यह 206 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में कुल खर्च भी बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 196 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का कंट्रीब्यूशन मार्जिंग सितम्बर तिमाही में सालाना आधार पर 56.2% चढ़कर 117.9 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 75.5 करोड़ रुपये था।
इनकम की वृद्धि की वजह ?
कंपनी ने बताया कि पेमेंट बिजनेस में वृद्धि की वजह से उसकी इनकम में इजाफा हुआ है। कंपनी की ग्रॉस मर्चैंडाइज वैल्यू (MGV) में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 267.3% का जोरदार उछाल आया है।
कंपनी ने क्या कहा ?
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड की एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर, को-फाउंडर और सीएफओ उपासना टाकू ने कहा, “हम लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। यह मोबिक्विक की यात्रा में बड़ी उपलब्धि है। पेमेंट बिजनेस में मजबूत वृद्धि हमारे मजबूत कंट्रीब्यूशन मार्जिन को बनाए रखते हुए स्केल करने की हमारी क्षमता को दर्शाती है। कंपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करके ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी पर काम करना जारी रखे हुए हैं।”
क्या करती है कंपनी ?
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट में से एक है जो यूजर्स और व्यापारियों दोनों को भुगतान और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पेश करती है।