facebookmetapixel
Stocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Today: एशियाई बाजारों में गिरावट, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में

Mamata Machinery IPO Day 2: 30 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट पर 503 रुपये पर ट्रेड कर रहा शेयर

ममता मशीनरी आईपीओ का प्राइस बैंड 230–243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- December 20, 2024 | 4:12 PM IST
Bharat Coking Coal IPO

ममता मशीनरी के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ 19 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 20 दिसंबर 2024 को शाम 3: 48 बजे तक इसे 30.59 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों के बीच इस आईपीओ की मांग काफी अधिक रही, खासतौर पर रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने इसे 43.15 गुना सब्सक्राइब कर सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 37.70 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 2.88 गुना सब्सक्रिप्शन किया। कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटे में भी अच्छा रिस्पॉन्स देखा गया है।

ग्रे मार्केट में भी ममता मशीनरी के शेयरों की जबरदस्त मांग है। शुक्रवार को इसके शेयर 503 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह इसके आईपीओ प्राइस बैंड 243 रुपये से 107% यानी 260 रुपये प्रति शेयर ज्यादा है। इस मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम ने निवेशकों की रुचि को और बढ़ा दिया है।

ममता मशीनरी आईपीओ का प्राइस बैंड 230–243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें 73,82,340 शेयर शामिल हैं। कंपनी ने लॉट साइज 61 शेयर का रखा है, जिससे न्यूनतम 14,823 रुपये के निवेश से बोली लगाई जा सकती है। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 793 शेयर के लिए 1,92,699 रुपये का निवेश कर सकता है।

कंपनी के आईपीओ को कई ब्रोकरेज फर्म्स जैसे आनंद राठी रिसर्च और बजाज ब्रोकिंग से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। ब्रोकरेज हाउस ने इसे निवेश के लिए बढ़िया माना है और निवेशकों को इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की अंतिम तारीख 23 दिसंबर 2024 है। इसके बाद 24 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। सफल आवंटियों को 26 दिसंबर 2024 तक उनके डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। ममता मशीनरी के शेयर 27 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

ममता मशीनरी जो 1979 में स्थापित हुई थी, पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए मशीनरी डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। यह प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने की मशीन, पैकेजिंग मशीन और एक्सट्रूज़न उपकरण बनाती है। इसके प्रोडक्ट का उपयोग खाद्य, एफएमसीजी और अन्य कई क्षेत्रों में किया जाता है। कंपनी की मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और वैश्विक बाजार में प्रेजेंस इसे निवेश के लिए अच्छा विकल्प बनाती है।

First Published - December 20, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट