facebookmetapixel
Spicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरी

₹13,000 करोड़ के ऑर्डर बुक के साथ रफ्तार पकड़ रहा है यह Auto Stock, ब्रोकरेज ने दिया 70% अपसाइड का टारगेट

मजबूत ऑर्डर बुक और बड़े क्लाइंट्स से मिल रहे ऑर्डर से ऑटो सेक्टर में तेजी की उम्मीद, ब्रोकरेज ने 70% तक अपसाइड का टारगेट दिया है।

Last Updated- June 02, 2025 | 2:45 PM IST
Auto Stocks

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने लुमैक्स ऑटो टेक (LMAX) पर अपनी खरीदारी यानी BUY रेटिंग को दोहराते हुए इसका टारगेट प्राइस पहले के ₹851 से बढ़ाकर ₹1,375 कर दिया है। यानी मौजूदा भाव ₹811 के मुकाबले करीब 70 फीसदी की तेजी की गुंजाइश देखी जा रही है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के फ्यूचर परफॉर्मेंस को देखते हुए उसका वैल्यूएशन रेट बढ़ाकर 25 गुना कर दिया है, जो पहले 20 गुना था।

यह बदलाव इसलिए आया क्योंकि FY26 और FY27 के अनुमानित मुनाफे (EPS) में 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि कंपनी की कमाई और मुनाफा दोनों आने वाले सालों में तेज़ी से बढ़ेंगे, जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

तेजी से बढ़ रही कमाई, मजबूत ऑर्डर बुक का साथ

चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच कंपनी की कुल आमदनी, ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट (PAT) क्रमशः 22%, 26% और 45% की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के पास ₹13,000 करोड़ का ठोस ऑर्डर बुक है, जो अगले तीन वर्षों के लिए रेवेन्‍यू का साफ इशारा देता है। साथ ही, लुमैक्स ने अपने मुनाफे को और बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक कदम उठाए हैं।

इनमें सबसे अहम है कि कंपनी ने IAC इंडिया में बची हुई 25% हिस्सेदारी भी खरीद ली है, जिससे अब उसे इस सब्सिडियरी से पूरी कमाई मिलेगी। इससे कंपनी के कंसॉलिडेटेड मुनाफे में हिस्सेदारी रखने वाले माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स की भूमिका घटकर 10–11% हो जाएगी, जो पहले 23% थी। यह बदलाव FY26 से लागू होगा।

Green Fuel और IAC इंडिया से बढ़ेगा फायदा

लुमैक्स ने हाल ही में अपनी एक दूसरी हाई-मार्जिन यूनिट Green Fuel को पूरी तरह से मर्ज कर लिया है, जो कुल आमदनी का 8–10% योगदान देती है और 19% से 22% तक का EBITDA मार्जिन देती है। इसका पूरा लाभ अब सीधे लुमैक्स को मिलेगा। IAC इंडिया की बात करें तो FY25 में यह यूनिट 35–40% की ग्रोथ के साथ चली और उसका EBITDA मार्जिन 17–17.5% रहा। कंपनी अब IAC को भी अपने मुख्य बिज़नेस में मिलाने की योजना बना रही है ताकि कामकाज में आसानी हो और लागत घटे।

चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे

FY25 की चौथी तिमाही में लुमैक्स ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। कंपनी की कुल आमदनी ₹1,132.9 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही से 49.6% और पिछली तिमाही से 25.1% ज्यादा थी। EBITDA ₹156.6 करोड़ रहा, जो सालाना 70.5% और तिमाही आधार पर 32.9% की बढ़ोतरी दर्शाता है। मुनाफा यानी PAT ₹58.4 करोड़ रहा, जो बाजार के अनुमान से भी थोड़ा ज्यादा था और इसमें 32.1% की सालाना बढ़त दिखी।

Also Read:  Power Stock में तगड़ी कमाई का मौका! अब भी 25% डिस्काउंट पर मिल रहा है, नुवामा ने कहा- BUY करो

नए ऑर्डर और एक्सपैंशन से दिख रहा है ग्रोथ का रास्ता

कंपनी को महिंद्रा की Thar Roxx, BE6 और XEV9e जैसी गाड़ियों के लिए कॉकपिट के नए ऑर्डर मिले हैं, साथ ही होंडा की Amaze के लिए गियर शिफ्टर और एंटीना भी सप्लाई किए जाएंगे। टाटा मोटर्स और मारुति के साथ भी बातचीत चल रही है ताकि उनके मॉडल्स में भी कंपनी की पैठ बढ़ाई जा सके। महिंद्रा के साथ पहले ही कंपनी की 90–95% वॉलेट शेयर मौजूद है, यानी उनके मॉडल्स में कंपनी के काफी ज़्यादा हिस्से के प्रोडक्ट्स लगते हैं।

ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि FY26 में लुमैक्स की रेवेन्यू में 24% की ग्रोथ होगी और EBITDA मार्जिन 14.8% रहेगा, जबकि FY27 में आमदनी 20% बढ़ेगी और मार्जिन बढ़कर 15.3% हो सकता है।

कुल मिलाकर निवेश के लिए आकर्षक विकल्प

कम कर्ज़, बढ़ती आमदनी, मजबूत ऑर्डर बुक और मुनाफे में तेज़ ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए चॉइस ब्रोकिंग ने लुमैक्स ऑटो टेक को लंबी अवधि के निवेश के लिए मजबूत दांव बताया है। ₹1,375 का टारगेट यह दिखाता है कि कंपनी आने वाले दो सालों में निवेशकों को लगभग 70% का रिटर्न दे सकती है।

आज दोपहर 2.30 बजे Lumax Auto Tech का शेयर BSE पर 7.11% की बढ़त के साथ 869 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक के लॉन्ग टाइम परफॉरमेंस की बात करें तो इसने 1 साल में 79%, दो साल में 150%, तीन साल में 408% और पांच साल में 1059% का रिटर्न दिया है।

First Published - June 2, 2025 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट