ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने लुमैक्स ऑटो टेक (LMAX) पर अपनी खरीदारी यानी BUY रेटिंग को दोहराते हुए इसका टारगेट प्राइस पहले के ₹851 से बढ़ाकर ₹1,375 कर दिया है। यानी मौजूदा भाव ₹811 के मुकाबले करीब 70 फीसदी की तेजी की गुंजाइश देखी जा रही है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के फ्यूचर परफॉर्मेंस को देखते हुए उसका वैल्यूएशन रेट बढ़ाकर 25 गुना कर दिया है, जो पहले 20 गुना था।
यह बदलाव इसलिए आया क्योंकि FY26 और FY27 के अनुमानित मुनाफे (EPS) में 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि कंपनी की कमाई और मुनाफा दोनों आने वाले सालों में तेज़ी से बढ़ेंगे, जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच कंपनी की कुल आमदनी, ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट (PAT) क्रमशः 22%, 26% और 45% की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के पास ₹13,000 करोड़ का ठोस ऑर्डर बुक है, जो अगले तीन वर्षों के लिए रेवेन्यू का साफ इशारा देता है। साथ ही, लुमैक्स ने अपने मुनाफे को और बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक कदम उठाए हैं।
इनमें सबसे अहम है कि कंपनी ने IAC इंडिया में बची हुई 25% हिस्सेदारी भी खरीद ली है, जिससे अब उसे इस सब्सिडियरी से पूरी कमाई मिलेगी। इससे कंपनी के कंसॉलिडेटेड मुनाफे में हिस्सेदारी रखने वाले माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स की भूमिका घटकर 10–11% हो जाएगी, जो पहले 23% थी। यह बदलाव FY26 से लागू होगा।
लुमैक्स ने हाल ही में अपनी एक दूसरी हाई-मार्जिन यूनिट Green Fuel को पूरी तरह से मर्ज कर लिया है, जो कुल आमदनी का 8–10% योगदान देती है और 19% से 22% तक का EBITDA मार्जिन देती है। इसका पूरा लाभ अब सीधे लुमैक्स को मिलेगा। IAC इंडिया की बात करें तो FY25 में यह यूनिट 35–40% की ग्रोथ के साथ चली और उसका EBITDA मार्जिन 17–17.5% रहा। कंपनी अब IAC को भी अपने मुख्य बिज़नेस में मिलाने की योजना बना रही है ताकि कामकाज में आसानी हो और लागत घटे।
FY25 की चौथी तिमाही में लुमैक्स ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। कंपनी की कुल आमदनी ₹1,132.9 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही से 49.6% और पिछली तिमाही से 25.1% ज्यादा थी। EBITDA ₹156.6 करोड़ रहा, जो सालाना 70.5% और तिमाही आधार पर 32.9% की बढ़ोतरी दर्शाता है। मुनाफा यानी PAT ₹58.4 करोड़ रहा, जो बाजार के अनुमान से भी थोड़ा ज्यादा था और इसमें 32.1% की सालाना बढ़त दिखी।
Also Read: Power Stock में तगड़ी कमाई का मौका! अब भी 25% डिस्काउंट पर मिल रहा है, नुवामा ने कहा- BUY करो
कंपनी को महिंद्रा की Thar Roxx, BE6 और XEV9e जैसी गाड़ियों के लिए कॉकपिट के नए ऑर्डर मिले हैं, साथ ही होंडा की Amaze के लिए गियर शिफ्टर और एंटीना भी सप्लाई किए जाएंगे। टाटा मोटर्स और मारुति के साथ भी बातचीत चल रही है ताकि उनके मॉडल्स में भी कंपनी की पैठ बढ़ाई जा सके। महिंद्रा के साथ पहले ही कंपनी की 90–95% वॉलेट शेयर मौजूद है, यानी उनके मॉडल्स में कंपनी के काफी ज़्यादा हिस्से के प्रोडक्ट्स लगते हैं।
ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि FY26 में लुमैक्स की रेवेन्यू में 24% की ग्रोथ होगी और EBITDA मार्जिन 14.8% रहेगा, जबकि FY27 में आमदनी 20% बढ़ेगी और मार्जिन बढ़कर 15.3% हो सकता है।
कम कर्ज़, बढ़ती आमदनी, मजबूत ऑर्डर बुक और मुनाफे में तेज़ ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए चॉइस ब्रोकिंग ने लुमैक्स ऑटो टेक को लंबी अवधि के निवेश के लिए मजबूत दांव बताया है। ₹1,375 का टारगेट यह दिखाता है कि कंपनी आने वाले दो सालों में निवेशकों को लगभग 70% का रिटर्न दे सकती है।
आज दोपहर 2.30 बजे Lumax Auto Tech का शेयर BSE पर 7.11% की बढ़त के साथ 869 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक के लॉन्ग टाइम परफॉरमेंस की बात करें तो इसने 1 साल में 79%, दो साल में 150%, तीन साल में 408% और पांच साल में 1059% का रिटर्न दिया है।