शेयर बाजार

Market This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाट

Stock Market: आईटी और मेटल शेयरों में मजबूती, लेकिन यूएस ट्रेड डील की अनिश्चितता से बाजार सीमित दायरे में

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 16, 2026 | 4:30 PM IST

Stock Market This Week: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए और पूरे सप्ताह में लगभग सपाट रहे। आईटी और पब्लिक सेक्टर के बैंकों के बेहतर नतीजों से बाजार को कुछ सहारा मिला। लेकिन अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण दबाव बना रहा। कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के चलते तेजी पर ब्रेक लग गया और बाजार आखिर में केवल मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 187.64 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,570.35 पर बंद हुआ। वहीं, सप्ताह (12 जनवरी-16 जनवरी) के दौरान सेंसेक्स का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा और यह 0.01 प्रतिशत फिसल गया।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,696 अंक पर खुला। अंत में 28.75 अंक या 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,694 पर कारोबार बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब तक आए तिमाही नतीजे कमजोर उम्मीदों से बेहतर रहे हैं। हालांकि, जब तक भू-राजनीतिक जोखिम कम नहीं होते या अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर स्पष्टता नहीं आती, तब तक बाजार में किसी मजबूत और स्थायी दिशा की उम्मीद कम है।

मेटल स्टॉक्स इस सप्ताह 4.6% चढ़े

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में शुक्रवार को सबसे ज्यादा तेजी रही। यह सेक्टर 3.3 प्रतिशत चढ़ा और पूरे सप्ताह में 2.8 प्रतिशत मजबूत हुआ। इंफोसिस, एचसीएल टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के उम्मीद से बेहतर नतीजों से निवेशकों की धारणा को बल मिला।

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इंफोसिस का शेयर 5.6 प्रतिशत उछला। कंपनी द्वारा अपने राजस्व अनुमान बढ़ाने के बाद इसमें आठ महीनों की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी दर्ज की गई।

मेटल शेयरों में भी इस सप्ताह 4.6 प्रतिशत की तेजी आई। आपूर्ति से जुड़ी चिंताओं के चलते वैश्विक मेटल कीमतों में उछाल देखने को मिला। पब्लिक सेक्टर के बैंकों के शेयर 4.8 प्रतिशत चढ़े। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मजबूत तिमाही नतीजों और एसेट क्वालिटी में सुधार के बाद प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के समय को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशकों की धारणा सतर्क बनी हुई है। जनवरी महीने में अब तक विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से करीब 2.1 अरब डॉलर की बिकवाली कर चुके हैं। जबकि वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तेजी के चलते एशियाई बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं।

Also Read | Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तार

निवेशकों की वेल्थ में मामूली इजाफा

निवेशकों की वेल्थ में इस हफ्ते मामूली इजाफा हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले शुक्रवार (9 जनवरी) को 46,850,471 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार को यह बढ़कर 4,67,76,550 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते 73,921 करोड़ रुपये बढ़ गया।

First Published : January 16, 2026 | 4:30 PM IST