शेयर बाजार

Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तार

Defence Stock To Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में ऑर्डर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 16, 2026 | 2:27 PM IST

ZEN Technologies Stock: एरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Tech) के शेयर शुक्रवार (16 जनवरी) को सात प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दो वजहों से आई। पहला, कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 404 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है। दूसरा, ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने स्टॉक पर बुलिश आउटलुक दिया है। दोपहर 1:45 बजे जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 6.50 प्रतिशत चढ़कर 1308.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में ऑर्डर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है।

ZEN Technologies Stock पर टारगेट प्राइस: ₹1,800

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने जेन टेक्नोलॉजीज पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 1,744 रुपये से बढ़ाकर 1800 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 47 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने अपनी कमेंट्री में कहा कि सिमुलेटर और एडीएस के लिए जेन की मांग को लेकर हम सकारात्मक बने हुए हैं। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में ऑर्डर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। चालू वित्त वर्ष 2026 में अब तक ऑर्डर बुक से मिलने वाली कमजोर राजस्व स्पष्टता के कारण शेयर को लेकर निवेशकों की धारणा कमजोर रही है। हालांकि, यदि लंबित ऑर्डर को अंतिम रूप दे दिया जाता है, तो वित्त वर्ष 2026 के अंत में ज़ेन की ऑर्डर बुक और इसके चलते वित्त वर्ष 2027 के लिए आय का अनुमान काफी मजबूत नजर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: Defence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयर

ब्रोकरेज ने कहा हम शेयर पर अपनी ‘खरीद’ की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को बदलकर कर 1,800 रुपये तय करते हैं, जो वित्त वर्ष 2028 के अनुमानित मुनाफे के 30 गुना के वैल्यूएशन पर आधारित है।

हाई से 46% नीचे Zen Technologies शेयर

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने 52 वीक्स हाई 2,289 रुपये से 46 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहे हैं। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। वहीं, तीन महीने में शेयर में 3 फीसदी और छह महीने में 28.60 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि एक साल में स्टॉक 42 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 69 प्रतिशत, तीन साल में 569 प्रतिशत और पांच साल में 1282.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 11,837.07 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 16, 2026 | 2:27 PM IST